नई दिल्ली/नोएडा: विकास दुबे को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है. वहीं जिला गौतमबुद्ध नगर के जिला न्यायालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है और सभी गेटों पर सघन चेकिंग अभियान जारी है. आपको बता दें कि विकास दुबे कानपुर में हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी का मुख्य हत्यारोपी है. जिस पर ढाई लाख का इनाम घोषित है.
चेकिंग करने के बाद अंदर जाने की है इजाजत
जिला न्यायालय में अंदर जाने वाले सभी लोगों के चेहरे से मास्क हटवा कर उनकी पहचान करने के बाद ही उनको अंदर जाने की इजाजत है. साथ ही हेलमेट हटवा कर भी लोगों को देखकर अंदर जाने दिया जा रहा है.
विकास दुबे को लेकर है हाई अलर्ट जारी
पुलिस की कोशिश है कि विकास दुबे जिला गौतमबुद्ध की जिला न्यायालय में सरेंडर ना कर सके. पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास दुबे दिल्ली एनसीआर में ही किसी कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा है, लेकिन पुलिस मुस्तैदी से सभी गेटों पर चेकिंग कर रही है.
जिला न्यायालय पर लगातार चेकिंग के बाद एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी यहां रूटीन चेकिंग है. कोविड-19 को लेकर भी चेकिंग हो रही है. विकास दुबे के सवाल पर टालते हुए उन्होंने बताया कि नहीं, यह रूटीन चेकिंग है और अगर इस तरीके को कोई इनपुट आता है तो पुलिस सजक है.