ETV Bharat / city

नोएडा: काम के दौरान कर्मचारी की मौत, मुआवजे-नौकरी के लिए सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 3:38 PM IST

संविदा सफाईकर्मी की काम के दौरान मौत के विरोध में अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में प्राधिकरण के सफाईकर्मियों ने सेक्टर 6 दफ्तर का घेराव किया है.

akhil bhartiya majdoor union protest on contract worker death at noida authority
नोएडा: प्राधिकरण के संविदा कर्मी की मौत, अखिल भारतीय मजदूर यूनियन संग परिजनों ने किया हंगामा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर- 6 प्राधिकरण कार्यालय के बाहर संविदा सफाईकर्मी की काम के दौरान मौत के विरोध में सैकड़ों की संख्या में संविदा सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन किया. आरोप है कि सेक्टर 20 में सफाई कर्मी दिगम्बर सिंह की काम के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों की मांग है सफाईकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है ऐसे में परिवार के 2 लोगों को नौकरी और 10 लाख का मुआवजा दिया जाए. सफाईकर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो शव रख प्रदर्शन करेंगे.

यूनियन संग परिजनों ने किया प्रदर्शन
मुआवजे और नौकरी की मांगअखिल भारतीय मजदूर यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में प्राधिकरण के सफाईकर्मियों ने सेक्टर 6 दफ्तर का घेराव किया है. मृतक संविदा कर्मी के बेटे दीपक ने बताया कि सेक्टर 20 में ऑन ड्यूटी पिता की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे और उनको अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर के उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्राधिकरण से मांग है कि परिवार के दो सदस्यों को नौकरी और 10 लाख रुपये का मुआवजे दें.



प्राधिकरण को दी चेतावनी

अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के सदस्य सतवीर मकवाना ने बताया कि एक साथी की काम करते वक्त मौत हो गई है. प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग है कि मृतक परिवार को 10 लाख का मुआवजा दें और परिवार के दो सदस्यों को नौकरी दें. प्राधिकरण ने मांगे नहीं मानी तो प्राधिकरण ऑफिस के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर- 6 प्राधिकरण कार्यालय के बाहर संविदा सफाईकर्मी की काम के दौरान मौत के विरोध में सैकड़ों की संख्या में संविदा सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन किया. आरोप है कि सेक्टर 20 में सफाई कर्मी दिगम्बर सिंह की काम के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों की मांग है सफाईकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है ऐसे में परिवार के 2 लोगों को नौकरी और 10 लाख का मुआवजा दिया जाए. सफाईकर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो शव रख प्रदर्शन करेंगे.

यूनियन संग परिजनों ने किया प्रदर्शन
मुआवजे और नौकरी की मांगअखिल भारतीय मजदूर यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में प्राधिकरण के सफाईकर्मियों ने सेक्टर 6 दफ्तर का घेराव किया है. मृतक संविदा कर्मी के बेटे दीपक ने बताया कि सेक्टर 20 में ऑन ड्यूटी पिता की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे और उनको अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर के उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्राधिकरण से मांग है कि परिवार के दो सदस्यों को नौकरी और 10 लाख रुपये का मुआवजे दें.



प्राधिकरण को दी चेतावनी

अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के सदस्य सतवीर मकवाना ने बताया कि एक साथी की काम करते वक्त मौत हो गई है. प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग है कि मृतक परिवार को 10 लाख का मुआवजा दें और परिवार के दो सदस्यों को नौकरी दें. प्राधिकरण ने मांगे नहीं मानी तो प्राधिकरण ऑफिस के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.