ETV Bharat / city

नोएडा: मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार - नोएडा मिलावटी शराब फैक्ट्री

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त अभियान के द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब का निर्माण कर रहे आरोपी को पकड़ा गया है.

Adulterated wine factory busted
मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:24 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब का निर्माण कर रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पव्वे मिस इंडिया देशी मिश्रित शराब, कई कट्टे ढक्कन, कई कट्टे खाली पव्वे, खाली कैन, ड्रम खाली प्लास्टिक, बोतल खाली एसेन्स (केमिकल), प्लास्टिक की कैन में कई लीटर कलर, ढक्कन सील करने की मशीन, ढक्कन का सील बारकोड फर्जी, किलोग्राम यूरिया और एक कार बरामद हुई है.

मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

हापुड़ और थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब का निर्माण कर रहे 4 आभियुक्त दीपक पुत्र श्यामलाल, मनीष पुत्र राकेश, कुलदीप पुत्र राम प्रकाश और दीपक पुत्र किशन लाल को थाना क्षेत्र के सी 18 सिग्मा 4 ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए आरोपियों के 06 साथी फरार हो गये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी की जा रही है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना-

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है. जो अपने साथियो के साथ मिलकर कॉलोनियों के बन्द पड़े मकानों को किराये पर लेकर एसेंस, यूरिया, एल्कोहल, कलर आदि केमिकल से अवैध अपमिश्रित शराब बनाकर और खाली पव्वे फर्जी रेपर आदि चिपका कर आस-पास के शहरो में शराब सप्लाई कर अवैध धन अर्जित करते हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब का निर्माण कर रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पव्वे मिस इंडिया देशी मिश्रित शराब, कई कट्टे ढक्कन, कई कट्टे खाली पव्वे, खाली कैन, ड्रम खाली प्लास्टिक, बोतल खाली एसेन्स (केमिकल), प्लास्टिक की कैन में कई लीटर कलर, ढक्कन सील करने की मशीन, ढक्कन का सील बारकोड फर्जी, किलोग्राम यूरिया और एक कार बरामद हुई है.

मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

हापुड़ और थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब का निर्माण कर रहे 4 आभियुक्त दीपक पुत्र श्यामलाल, मनीष पुत्र राकेश, कुलदीप पुत्र राम प्रकाश और दीपक पुत्र किशन लाल को थाना क्षेत्र के सी 18 सिग्मा 4 ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए आरोपियों के 06 साथी फरार हो गये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी की जा रही है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना-

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है. जो अपने साथियो के साथ मिलकर कॉलोनियों के बन्द पड़े मकानों को किराये पर लेकर एसेंस, यूरिया, एल्कोहल, कलर आदि केमिकल से अवैध अपमिश्रित शराब बनाकर और खाली पव्वे फर्जी रेपर आदि चिपका कर आस-पास के शहरो में शराब सप्लाई कर अवैध धन अर्जित करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.