नई दिल्ली/नोएडा: दादरी में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले 15 दिन तक बाजार बंद रखने के आदेश दिए थे, लेकिन दुकानदारों ने नियम का पालन ना करते हुए दुकान खोली. ऐसे दुकानदारों पर नगरपालिका के कर्मचारियों ने कार्रवाई की है.
दादरी में जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई है. पालिका के कर्मचारियों ने बाजार में लगभग आधा दर्जन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है, और आधा दर्जन दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में नगर पालिका है.
नगर पालिका ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटा जुर्माना वसूलने की तैयारी की है. गौरतलब है कि दादरी में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले 15 दिन तक बाजार बंद रखने के आदेश दिए थे.