नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने नए साल के जश्न के दौरान पटाखे न जलाने का आदेश जारी किया है. आदेश में ये कहा गया है कि जो लोग नियम का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
'RWA और थानाध्यक्षों को लिखा पत्र'
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर पटाखे न जलाने का आदेश जारी किया है. सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने आरडब्ल्यूए और थानाध्यक्षों को पत्र जारी किया है और साथ ही निर्देशित किया है कि आदेशों का अनुपालन नहीं किया जाता तो नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा में AQI 450 पार
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंधित पटाखे छुड़ाने पर रोक लगाई थी. ऐसे में न्यू ईयर के मौके पर भी पटाखे न जलाए जाएं, इसे सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं. बता दें कि सोमवार को नोएडा में AQI 450 के पार था.