ETV Bharat / city

नोएडाः नाबालिग से रेप का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 3:24 PM IST

नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बच्ची से बहला-फुसलाकर रेप को अंजाम दिया था.

नोएडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार

नोएडाः सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर रेप की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. इससे पहले आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल डीएनए और मेडिकल कराने के लिए ले जाया गया था. जहां से उसका मेडिकल कराकर जब पुलिस लौट रही थी, उसी दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने सेक्टर 25ए के जंगलों की घेराबंदी की और उसके साथ हुए मुठभेड़ के बाद उसे दबोच लिया.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने भागने के क्रम में पुलिस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया था. आरोपी के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया है. आरोपी की पहचान नोएडा के सेक्टर 35 स्थित मोरना निवासी शनि (20) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि जब बच्ची स्कूल जा रही थी, तभी आरोपी उसे बहला-फुसलाकर स्पाइस मॉल के पास ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. बाद में पीड़ित बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया गया.

नोएडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- नशे का सौदा करने वाली दो सगी बहनों के साथ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
नोएडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार

नोएडाः सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर रेप की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. इससे पहले आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल डीएनए और मेडिकल कराने के लिए ले जाया गया था. जहां से उसका मेडिकल कराकर जब पुलिस लौट रही थी, उसी दौरान आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने सेक्टर 25ए के जंगलों की घेराबंदी की और उसके साथ हुए मुठभेड़ के बाद उसे दबोच लिया.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने भागने के क्रम में पुलिस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया था. आरोपी के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया है. आरोपी की पहचान नोएडा के सेक्टर 35 स्थित मोरना निवासी शनि (20) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि जब बच्ची स्कूल जा रही थी, तभी आरोपी उसे बहला-फुसलाकर स्पाइस मॉल के पास ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. बाद में पीड़ित बच्ची के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया गया.

नोएडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- नशे का सौदा करने वाली दो सगी बहनों के साथ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
नोएडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.