ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - नोएडा में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा फेज-2 में बीते मई को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए कंकरीट पत्थर का टुकड़ा भी बरामद कर लिया है. फिलहाल एक आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

नोएडा में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2022, 9:31 PM IST

नोएडा: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दस दिन पहले यानी 24 मई को नोएडा फेस 2 में हुई एक हत्या मामले को सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया. साथ ही उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले में अभी भी एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.


नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने मेट्रो लाइन के नीचे से 2 आरोपी मोहित सिंह चौहान (22) और विवेक सिंह सौलंकी (21) को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने हत्या का आरोप स्वीकार लिया है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि 14 मई को शिकायतकर्ता ने अपने पुत्र अभय उर्फ बुल्लू (23) की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस हत्या में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों को आरोपी बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद

तहरीर के आधार पर थाना फेस 2 नोएडा में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. घटना के मुख्य अभियुक्त मोहित सिंह चौहान, विवेक सिंह सौलंकी और सुनील गिरी निवासी मेरठ के नाम सामने आए. इसके अलावा घटना के चश्मदीद और साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. फिलाहल एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नोएडा: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दस दिन पहले यानी 24 मई को नोएडा फेस 2 में हुई एक हत्या मामले को सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया. साथ ही उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले में अभी भी एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.


नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने मेट्रो लाइन के नीचे से 2 आरोपी मोहित सिंह चौहान (22) और विवेक सिंह सौलंकी (21) को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने हत्या का आरोप स्वीकार लिया है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि 14 मई को शिकायतकर्ता ने अपने पुत्र अभय उर्फ बुल्लू (23) की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस हत्या में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों को आरोपी बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद

तहरीर के आधार पर थाना फेस 2 नोएडा में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. घटना के मुख्य अभियुक्त मोहित सिंह चौहान, विवेक सिंह सौलंकी और सुनील गिरी निवासी मेरठ के नाम सामने आए. इसके अलावा घटना के चश्मदीद और साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. फिलाहल एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.