नई दिल्ली/नोएडा : चोरी की रिवॉल्वर से बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत चोरी के रिवॉल्वर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का रिवाल्वर, दो खोखा कारतूस और दो जिन्दा कारतूस .32 बोर की बरामद हुई है.
थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत चोरी के रिवाल्वर के साथ दो अभियुक्त अभिषेक शर्मा पुत्र सतीश शर्मा और अभिषेक उर्फ लिले त्यागी निवासी ग्राम सुल्तानपुर नोएडा को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एक रिवॉल्वर .32 बोर, 2 खोखा कारतूस और दो जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किए गए हैं.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि 21 मई को थाना सेक्टर-126 क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुल्तानपुर, सेक्टर-128 निवासी पीड़ित अनिल गोयल ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी होने के संबंध में तहरीर देकर थाने पर FIR दर्ज कराई थी. 28 मई को पुस्ता रोड पर कुछ युवकों ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान हर्ष फायरिंग की थी. जिस रिवॉल्वर से फायरिंग की गई थी, वह चोरी की थी. दोनों अभियुक्तों ने इसकी चोरी की थी. पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह पीड़ित के घर पैसे चोरी करने गये थे, लेकिन रिवॉल्वर मिलने पर उसे ही चुरा लिया. इसे बेचने की कोशिश कर रहे थे.