नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: गौरव चंदेल हत्याकांड में अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि कुछ अहम सुराग उनके हाथ लगे हैं. बता दें कि गौरव चंदेल की कार और मोबाइल गाजियाबाद के मसूरी रोड स्थित आकाश नगर से बरामद की गई थी. वहीं सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को शक है कि कार चेकिंग करने वाले गिरोह ने इसे अंजाम दिया है.
300 से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ
बता दें कि इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी अब तक 300 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच की जा रही है. बताया ये भी जा रहा है कि 14 जनवरी की रात को गाज़ियाबाद के कविनगर इलाके से बदमाशों ने गौरव की गाड़ी को ठिकाने लगाने से पहले एक शख्स से लूटा. जिसके बाद बदमाशो ने आकाश नगर इलाके में गौरव की कार छोड़ दी और वो दूसरी कार से फरार हो गए.
'पुलिस को नहीं मिली सही लोकेशन'
हालांकि गौरव की दोस्त शिल्पा शर्मा का कहना है कि पुलिस हमें इधर-उधर दौड़ाती रही. जहां गौरव चंदेल की हत्या हुई उससे थोड़ी दूर आगे टेलीफोन के तीन टावर हैं. बदमाशों ने लूट के बाद मोबाइल को जानबूझकर ऐसी जगह फेंका था, ऐसे में पुलिस को सही लोकेशन नहीं मिल पाई. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि गौरव की मोबाइल एक राहगीर ने उठा ली थी जिसके बाद एसटीएफ ने लोकेशन ट्रेस कर व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.