नई दिल्ली/ नोएडा: थाना सेक्टर 126 पुलिस ने धोखाधडी और जालसाजी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. विक्रय हुए फ्लैट को फर्जी अभिलेख तैयार कर बेचने में शामिल Investor clinic कंपनी के आरोपी जिसका नाम सौरभ कौशिक है पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
18 फरवरी को पीड़ित विपिन कुमार ने तहरीर दी. तहरीर बताया गया कि सुपर नोवा प्रोजेक्ट में करीब 73 लाख का फ्लैट खरीदने के बहाने उसके साथ ठगी की गई. आरोपी सौरभ कौशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया. उसने बताया कि वह सुपरटेक कंपनी का अधिकृत हस्ताक्षरी है. फर्जी दस्तावेज के जरिए उसने खुद को कंपनी का प्रतिनिध बताया. इस तरह पहले से रियलटेक कंपनी को बेची गई. फ्लैट्स बेच दिया और इसके बाद ठगी के बाद उसने जान से मारने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि विवेचनात्मक कार्रवाई के क्रम में अभियुक्त सौरभ कौशिक को सेक्टर 94 गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप