ETV Bharat / city

ऑटो यूनियन अध्यक्ष की हत्या करने के लिए ली थी 5 लाख की सुपारी, 6 बदमाश गिरफ्तार - मयूर विहार

नोएडा पुलिस ने सुपारी लेकर अपराध करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल और लूटी गई 2 गाड़ियां बरामद की गई हैं.

6 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 5:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या के लिए अपहरण करने वाले गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक पिस्टल, लूटी गई 2 गाड़ियां और 2 अन्य कारें बरामद की हैं. पुलिस गिरफ्त में खड़े ये 6 बदमाश एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. इन्होंने पांच लाख की सुपारी लेकर ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन पर स्थित ऑटो यूनियन अध्यक्ष सचिन पाठक का अपहरण किया था.

हत्या करने के लिए ली थी 5 लाख की सुपारी

बाल-बाल बचा सचिन

जिस गाड़ी से अपहरण किया गया था उसे बदमाश नेमू ने दिल्ली के मयूर विहार से अपने साथियों के साथ लूटा था. सचिन पाठक का अपहरण और मारपीट कर उसकी जान लेने की कोशिश की गई थी. सेक्टर 126 के पास गाड़ी का टायर फट जाने से सचिन इनके चंगुल से छूटकर भाग गया था. इसके बाद ये बदमाश कार को वहीं छोड़कर एक दूसरी गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे.

ये थी साजिश की वजह

पुलिस के अनुसार ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पद को लेकर रईस बालेंद्र और पाला प्रधान का सचिन पाठक से विवाद चल रहा था. यूनियन का अध्यक्ष पहले बालेन्द्र था, लेकिन अब सभी ऑटो चालकों ने एक मत से सचिन को अपना अध्यक्ष बना दिया था. इसको लेकर इनमें विवाद था. इस विवाद में पहले भी इनके बीच झगड़ा हो चुका था.

5 लाख में दी थी सुपारी

इसी मामले को लेकर बालेंद्र और रईस ने मोहित और मुस्तकीम को सचिन पाठक को मारने के लिए 5 लाख रुपये दिए थे. ये सुपारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष बालेंद्र ने दी थी, लेकिन गाड़ी का टायर फटने और सचिन के भाग जाने से इनकी योजना फेल हो गई.

पहले से कई मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. ये पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या के लिए अपहरण करने वाले गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक पिस्टल, लूटी गई 2 गाड़ियां और 2 अन्य कारें बरामद की हैं. पुलिस गिरफ्त में खड़े ये 6 बदमाश एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. इन्होंने पांच लाख की सुपारी लेकर ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन पर स्थित ऑटो यूनियन अध्यक्ष सचिन पाठक का अपहरण किया था.

हत्या करने के लिए ली थी 5 लाख की सुपारी

बाल-बाल बचा सचिन

जिस गाड़ी से अपहरण किया गया था उसे बदमाश नेमू ने दिल्ली के मयूर विहार से अपने साथियों के साथ लूटा था. सचिन पाठक का अपहरण और मारपीट कर उसकी जान लेने की कोशिश की गई थी. सेक्टर 126 के पास गाड़ी का टायर फट जाने से सचिन इनके चंगुल से छूटकर भाग गया था. इसके बाद ये बदमाश कार को वहीं छोड़कर एक दूसरी गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे.

ये थी साजिश की वजह

पुलिस के अनुसार ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पद को लेकर रईस बालेंद्र और पाला प्रधान का सचिन पाठक से विवाद चल रहा था. यूनियन का अध्यक्ष पहले बालेन्द्र था, लेकिन अब सभी ऑटो चालकों ने एक मत से सचिन को अपना अध्यक्ष बना दिया था. इसको लेकर इनमें विवाद था. इस विवाद में पहले भी इनके बीच झगड़ा हो चुका था.

5 लाख में दी थी सुपारी

इसी मामले को लेकर बालेंद्र और रईस ने मोहित और मुस्तकीम को सचिन पाठक को मारने के लिए 5 लाख रुपये दिए थे. ये सुपारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष बालेंद्र ने दी थी, लेकिन गाड़ी का टायर फटने और सचिन के भाग जाने से इनकी योजना फेल हो गई.

पहले से कई मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. ये पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Intro:नोएडा---
नोएडा पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या के लिए अपहरण करने वाले बदमाशों के गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है उनके पास से एक पिस्टल लूटी गई वैगनआर और होंडा सिटी कार के साथी दो अन्य कार को बरामद किया है।


Body:पुलिस गिरफ्त में खड़े मोहित अवाना और नींमू मुस्तकीम उर्फ मुकी रईस दीपक और गौरव इन सभी ने पांच लाख की सुपारी लेकर ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन पर स्थित ऑटो यूनियन के अध्यक्ष सचिन पाठक का अपहरण किया जिस हौंडा सिटी कार से इस अपहरण को अंजाम दिया गया उसे नेमु ने मयूर बिहार दिल्ली से अपने अन्य साथियों के साथ एक होंडा सिटी कार 15 नवंबर को क्राउन प्लाजा होटल के पास से लूटा था सचिन पाठक का अपहरण और मारपीट कर जान लेने का प्रयास किया गया था, लेकिन सेक्टर 126 के पास गाड़ी का टायर फट जाने से सचिन इनके चंगुल से छूट कर भाग गया था इसके बाद बदमाश होंडा सिटी कार को वहीं छोड़कर एक वगैरह गाड़ी को लूट कर फरार हो गए थे।
पुलिस के अनुसार ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पद को लेकर रईस बालेंद्र व पाला प्रधान का सचिन पाठक से विवाद चल रहा था यूनियन का अध्यक्ष पहले बालेन्द्र था लेकिन अब सभी ऑटो चालकों ने एक मत से सचिन को अपना अध्यक्ष बना दिया था इसको लेकर इनमें विवाद था इस विवाद में पहले भी इनके मध्य झगड़ा हो चुका था इसी मामले को लेकर बालेंद्र और रईस ने मोहित अवाना उर्फ नेमु व मुस्तकीम उर्फ मुक्की से सचिन पाठक उर्फ चीनी को मारने के लिए 5 लाख रुपये दिए थे यह सुपारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष बालेंद्र दी थी लेकिन हौंडा सिटी कार के टायर फटने और सचिन के भाग जाने से इनकी योजना विफल हो गई थी।


Conclusion:पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है मोहित अवाना और नीमू पर सबसे अधिक 20 मुकदमें मुस्तकीम उर्फ मुखी पर 8 रईस दीपक और गौरव पर दो दो मुकदमे इन थानों में दर्ज हैं ।

बाईट वैभव कृष्ण-- एसएसपी गौतम बुध नगर
वॉक थ्रू संजीव उपाध्याय नोएडा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.