ETV Bharat / city

योगी सरकार के उत्सव पर आम आदमी पार्टी ने उठाये सवाल, कहा बेइमानी का उत्सव मना रही सरकार - आम आदमी पार्टी

उत्तर प्रदेश सरकार अपने चार साल पूरे होने का उत्सव मना रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के 4 साल में किसान, बेरोजगार, आम आदमी को बेहाल बताया है. योगी सरकार भ्रष्टाचार, बेइमानी के 4 साल का उत्सव मना रही है. उत्तर प्रदेश सरकार जनता से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.

AAP raised question On yogi government
योगी सरकार के उत्सव पर आप ने उठाये सवाल
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 11:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार 4 साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद उत्सव मना रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. 'आप' ने कहा कि योगी सरकार 2017 में किए गए चुनावी वादे और जनता को जरूरी सुविधाओं को दिलाने में नाकामी के लिए जाना जाएगा. इस सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने, किसानों की कर्ज माफी और किसानों की फसल का उचित मूल्य दिलाने की बात कही थी. लेकिन 4 साल में उत्तर प्रदेश सरकार इन सभी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है.

योगी सरकार के उत्सव पर आम आदमी पार्टी ने उठाये सवाल

आम आदमी पार्टी ने कहा कि पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक ज्यादातर किसान गन्ने की खेती करते हैं. 4 साल में योगी सरकार ने एक भी रुपए की बढ़ोतरी नहीं की. दूसरी तरफ गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया चीनी मिलों पर है. यह सरकार गन्ना किसानों के बकाए को दिलाने में नाकाम रही है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने में सरकार की नाकामी के चलते किसानों को अपनी फसल बिचौलियों को हाथ बेचने को मजबूर होना पड़ा. कर्ज माफी का वादा करने वाली इस सरकार के राज में कई किसानों को कर्ज के चलते आत्महत्या करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित नोएडा-ग्रेटर नोएडा, AQI खराब श्रेणी में पहुंचा

दावों और वादों की गिनाई गिनती

आम आदमी पार्टी ने भाजपा के मेनिफेस्टो को जुमला पत्र बताया. साथ ही दावों और वादों की एक एक कर गिनती गिनाई. सरकार की नाकामी गिनाते हुए इसे जुमला पत्र बताया. 6 फॉरेंसिक लैब बनाने की बात पर हाथरस की बेटी के साथ हुआ कांड याद दिला कर घोषणा पत्र के सुरक्षा के वादे पर सरकार को घेरा. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए नजर आए. किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए किसान हितैषी वादों पर सरकार को घेरा.


ये भी पढ़ें : नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार

रोजगार दिलाने में नाकाम रही योगी सरकरा

वहीं भूपेंद्र जादौन जिला अध्यक्ष आप ने रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने जितनी भी वैकेंसी अपने 4 साल के कार्यकाल में निकाली उसकी गलत नीतियों, भर्तियों में भ्रष्टाचार, आरक्षण की प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरा नहीं हो सकी. सभी नियुक्तियां या तो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग हैं या फिर उसकी जांच हो रही है. इन नियुक्तियों में एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला. दूसरी तरफ सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में पद रिक्त हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार 4 साल में खाली पदों को भरने में नाकाम रही है. जब इस मांग को लेकर प्रदेश का नौजवान आंदोलन करता है तो उसे लाठियां खानी पड़ती हैं. इस सरकार ने किसानों को भी धोखा दिया. इस दौरान जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र तोमर,पंकज अवाना, दीपक प्रतिहार व हर्षित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार 4 साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद उत्सव मना रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. 'आप' ने कहा कि योगी सरकार 2017 में किए गए चुनावी वादे और जनता को जरूरी सुविधाओं को दिलाने में नाकामी के लिए जाना जाएगा. इस सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने, किसानों की कर्ज माफी और किसानों की फसल का उचित मूल्य दिलाने की बात कही थी. लेकिन 4 साल में उत्तर प्रदेश सरकार इन सभी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है.

योगी सरकार के उत्सव पर आम आदमी पार्टी ने उठाये सवाल

आम आदमी पार्टी ने कहा कि पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक ज्यादातर किसान गन्ने की खेती करते हैं. 4 साल में योगी सरकार ने एक भी रुपए की बढ़ोतरी नहीं की. दूसरी तरफ गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया चीनी मिलों पर है. यह सरकार गन्ना किसानों के बकाए को दिलाने में नाकाम रही है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने में सरकार की नाकामी के चलते किसानों को अपनी फसल बिचौलियों को हाथ बेचने को मजबूर होना पड़ा. कर्ज माफी का वादा करने वाली इस सरकार के राज में कई किसानों को कर्ज के चलते आत्महत्या करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित नोएडा-ग्रेटर नोएडा, AQI खराब श्रेणी में पहुंचा

दावों और वादों की गिनाई गिनती

आम आदमी पार्टी ने भाजपा के मेनिफेस्टो को जुमला पत्र बताया. साथ ही दावों और वादों की एक एक कर गिनती गिनाई. सरकार की नाकामी गिनाते हुए इसे जुमला पत्र बताया. 6 फॉरेंसिक लैब बनाने की बात पर हाथरस की बेटी के साथ हुआ कांड याद दिला कर घोषणा पत्र के सुरक्षा के वादे पर सरकार को घेरा. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए नजर आए. किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए किसान हितैषी वादों पर सरकार को घेरा.


ये भी पढ़ें : नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार

रोजगार दिलाने में नाकाम रही योगी सरकरा

वहीं भूपेंद्र जादौन जिला अध्यक्ष आप ने रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने जितनी भी वैकेंसी अपने 4 साल के कार्यकाल में निकाली उसकी गलत नीतियों, भर्तियों में भ्रष्टाचार, आरक्षण की प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरा नहीं हो सकी. सभी नियुक्तियां या तो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग हैं या फिर उसकी जांच हो रही है. इन नियुक्तियों में एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला. दूसरी तरफ सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में पद रिक्त हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार 4 साल में खाली पदों को भरने में नाकाम रही है. जब इस मांग को लेकर प्रदेश का नौजवान आंदोलन करता है तो उसे लाठियां खानी पड़ती हैं. इस सरकार ने किसानों को भी धोखा दिया. इस दौरान जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र तोमर,पंकज अवाना, दीपक प्रतिहार व हर्षित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.