नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में अवैध तमंचों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. उसने पूछताछ में बताया कि वह चुनाव के दौरान वह तमंचा सप्लाई का काम करता था. उसे तमंचा सप्लाई करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- यमुना प्राधिकरण तलाश रही इवेंट कंपनी, जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी का होगा शिलान्यास
तस्कर से पांच तमंचा बरामद
नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से अवैध 5 तमंचे 315 बोर बरामद हुए हैं. आरोपी बुलंदशहर का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नोएडा : 8 खनन माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 मशीन बरामद
पंचायत चुनाव में करता था तमंचा सप्लाई
इस मामले में थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चुनाव के दौरान तमंचे की सप्लाई करने के लिए लाया था. तमंचा कहां से लाया और किन्हें सप्लाई करेगा इसकी जानकारी की जा रही है. इसके साथ ही अभियुक्त शातिर किस्म का अवैध हथियार तस्कर है. जो आगामी पंचायती चुनावों के दौरान अवैध तमंचो की तस्करी करने के लिये आया था.