नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 93 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4554 हो गई है. जिसमें 3619 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 895 मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 40 है. हालांकि रिपोर्ट में नए पॉजिटिव की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
93 नए कोरोना संक्रमित मिले रैपिड टेस्टिंगगौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. 24 घंटे में 93 लोग नए संक्रमित मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सेक्टरों/RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई है. जिले में 1500 टीम बनाई हैं, जो घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य संबंधित जानकारी जुटा रही है. 50 से ऊपर उम्र के व्यक्तियों का डाटा और बीमारियों का आंकड़ा बनाया जा रहा है. रोज़ाना संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है और ILI लक्षण मिलने पर संदिग्ध को आइसोलेट कर एंटीजन किट के माध्यम से टेस्टिंग की जा रही है.
गौतमबुद्ध नगर कोरोना अपडेट 103 को मिली छुट्टीपिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 103 लोगों को डिस्चार्ज किए गया है. ऐसे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 3516 हो गई है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3619 हो गया है.