ETV Bharat / city

गाड़ियों पर स्टंट करने के मामले में 9 गिरफ्तार

गाड़ियों से स्टंट करने के अलग-अलग मामलों में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के वाहनों को भी सीज कर लिया है.

स्टंट करने के आरोपी गिरफ्तार
स्टंट करने के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:03 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गाड़ियों से स्टंट करने वाले 9 लोगों को दो अलग-अलग स्थानों से नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के वाहनों को भी सीज कर लिया है.

पहली घटना में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने कार से स्टंट करने वाले 6 लोगों को हिरासत में लेकर कार को सीज कर दिया. वहीं गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल के सामने कार से स्टंट करने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में नॉलेज पार्क-3 स्थित ब्लू बेल होटल के सामने सड़क पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी गाड़ी से स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सूचना मिलने पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया और वाहन स्वामी कुशाग्र सैन पुत्र ब्रजमोहन व उसके साथ मौजूद उसके अन्य दोस्त प्रशांत रावत, हिमांशु सैन कुमार, सुमित, कुणाल नेगी और तनिष्क यादव को हिरासत में लेकर स्टंट में प्रयुक्त कार को सीज कर लिया है.

ये भी देखें : युवक का स्टंट करना पड़ा भारी, उफनाई नदी में हुआ लापता

वही दूसरी घटना 23 जुलाई 2022 की है. पुलिस को थाना नॉलेज पार्क के नॉलेज पार्क-3 स्थित गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल के सामने कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी गाड़ियों से स्टंट किये जाने तथा महिला से अभद्रता और धमकी दिए जाने की शिकायत मिली. पीड़ित महिला ने नॉलेज पार्क थाने में तहरीर दी. जिसके सम्बन्ध में थाना नॉलेज पार्क पर मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमे की विवेचना में साक्ष्य संकलन करते हुए पुलिस ने दो वाहनों को सीज करने के साथ ही अभियुक्त प्रशान्त पुत्र विनोद कुमार व भव सागर पुत्र हरीश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया.

एक अन्य मामले में थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक कार को कब्जे में लेकर अभियुक्त आनन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया है. स्टंटबाजों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अब तक करीब 7 से अधिक लोगों स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिये ईटीवी भारत एप डाउनलोड करें

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गाड़ियों से स्टंट करने वाले 9 लोगों को दो अलग-अलग स्थानों से नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के वाहनों को भी सीज कर लिया है.

पहली घटना में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने कार से स्टंट करने वाले 6 लोगों को हिरासत में लेकर कार को सीज कर दिया. वहीं गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल के सामने कार से स्टंट करने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में नॉलेज पार्क-3 स्थित ब्लू बेल होटल के सामने सड़क पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी गाड़ी से स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सूचना मिलने पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया और वाहन स्वामी कुशाग्र सैन पुत्र ब्रजमोहन व उसके साथ मौजूद उसके अन्य दोस्त प्रशांत रावत, हिमांशु सैन कुमार, सुमित, कुणाल नेगी और तनिष्क यादव को हिरासत में लेकर स्टंट में प्रयुक्त कार को सीज कर लिया है.

ये भी देखें : युवक का स्टंट करना पड़ा भारी, उफनाई नदी में हुआ लापता

वही दूसरी घटना 23 जुलाई 2022 की है. पुलिस को थाना नॉलेज पार्क के नॉलेज पार्क-3 स्थित गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल के सामने कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी गाड़ियों से स्टंट किये जाने तथा महिला से अभद्रता और धमकी दिए जाने की शिकायत मिली. पीड़ित महिला ने नॉलेज पार्क थाने में तहरीर दी. जिसके सम्बन्ध में थाना नॉलेज पार्क पर मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमे की विवेचना में साक्ष्य संकलन करते हुए पुलिस ने दो वाहनों को सीज करने के साथ ही अभियुक्त प्रशान्त पुत्र विनोद कुमार व भव सागर पुत्र हरीश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया.

एक अन्य मामले में थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक कार को कब्जे में लेकर अभियुक्त आनन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया है. स्टंटबाजों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अब तक करीब 7 से अधिक लोगों स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिये ईटीवी भारत एप डाउनलोड करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.