नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें 82 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अति संवेदनशील इलाकों में 12 हेल्थ कैंप लगाए गए हैं.
हेल्थ कैंप मामूरा, निठारी, सरफाबाद, बरौला, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 10 में लगाए गए हैं. जहां रोजाना संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है और इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के लक्षण मिलने पर संदिग्ध को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया जाता है.
वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 83 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. ऐसे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 1219 हो गई है. साथ ही 910 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 2151 हो गया है और मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 22 हो गई है.