नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 747 नए मामले सामने आए हैं जोकि बुधवार की अपेक्षा कम है. यहां बुधवार को 900 से अधिक मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ें- नोएडा: 175 किलो अवैध गांजे के साथ 3 गिरफ्तार
24 घंटे में 11 लोगों की मौत
गुरुवार को बीते 24 घंटे में 987 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं जोकि नए मामलों से अधिक हैं. वहीं बीते 24 घंटे के अंदर 11 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही अभी 7800 से अधिक संक्रमित मरीजों का इलाज नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
अब तक 57 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर में संक्रमितों की कुल संख्या 57892 पहुंच गई है. इसके अलावा अब तक कुल 49,689 लोग कोरोना महामारी से ठीक भी हो चुके हैं. वहीं अब तक जिले में कुल 361 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है.