नई दिल्ली/नोएडा : कोरोना महामारी को लेकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार घटती जा रही है. प्रशासन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सिर्फ 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 9 मरीजों को अस्तपाल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक के आंकड़ों को देखें तो 25,000 से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
वहीं 65 मरीज ऐसे हैं जिनका फिलहाल शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या घटने के संबंध में स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन का कहना है कि प्रशासन लगातार जनता के बीच जागरुकता और कोविड-19 महामारी से संबंधित अभियान चला रहा है जिसके चलते मरीजों की संख्या कम हुई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा: CMO ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, टीकाकरण पर जोर
इसके अलावा प्रशासन का कहना है कि अस्पतालों में लोगों के बेहतर इलाज दिया जा रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्द जिले में मरीजों की संख्या शून्य पर पहुंच जाएगी.