नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 93b स्थित ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी (Omaxe Grand Society) में चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. सोसाइटी वालों के विरोध के बावजूद एक बार फिर श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर उनकी पत्नी अन्नु त्यागी ने फिर से पेड़ लगवाने शुरू कर दिए हैं. इसकी शिकायत मिलने पर नोएडा प्राधिकरण के एईसीओ मौके पर पहुंच कर सोसाइटी के लोगों को सभी प्रकार अतिक्रमण हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया और कहा कि ऐसा नहीं होने पर पुलिस की सहायता से बल पूर्वक अतिक्रमण हटा दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें : नोएडा में ओमेक्स सोसाइटी में 9वें फ्लोर से कूदकर युवक ने किया सुसाइड
ओमेक्स सोसाइटी में सोमवार को मांगे राम त्यागी और अन्नु त्यागी ने सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन कर पुलिस और प्राधिकरण को अल्टीमेटम दिया था कि श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर से हटाए गए पेड़ों को 24 घंटे के अंदर वापस लगाया जाए. जिस तरह से श्रीकांत के घर के बाहर अवैध निर्माण को तोड़ा गया है, उसी तरह सोसाइटी में सैकड़ों लोगों ने अतिक्रमण किया है, उनको तोड़ा जाए.
प्राधिकरण ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया, लेकिन आज ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत के घर के बाहर पेड़ लगवाना शुरू कर दिया. इसकी शिकायत मिलने पर नोएडा प्राधिकरण के एईसीओ प्रवीण मिश्रा मौके पर पहुंच कर सोसायटी के सभी लोगों को सभी प्रकार अतिक्रमण हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया है.
ओमेक्स सोसाइटी में पांच अगस्त को विवाद की जड़ भी पौधे लगाना ही था. विवाद बढ़ने के बाद सोसाइटी के लोगों ने इन पेड़ों को हटाया था. इसके बाद प्राधिकरण की टीम श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर अवैध निर्माण को तोड़ा था, सोसाइटी में वहीं पाम के पेड़ उसी स्थान पर दोबारा से लगाए गए हैं.
ये पेड़, उसी कद के हैं जो पेड़ उखाड़े गए थे. सोसाइटी वालों का आरोप था कि श्रीकांत त्यागी घर के बाहर पेड़ लगाकार कॉमन एरिया की जमीन को अपने कब्जे में ले रहा है, जबकि सोसायटी के नियमों के अनुसार कॉमन एरिया में पेड़ नहीं लगाए जा सकते. इसको लेकर ही पांच अगस्त को श्रीकांत और सोसाइटी की महिला के बीच विवाद हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप