ETV Bharat / city

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 39 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर - पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक

पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 39 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं. यह स्थानांतरण जनहित को ध्यान में रखते हुए और जिन उपनिरीक्षकों के 3 वर्ष जोन में पूरे हुए हैं, उनके स्थानांतरण किए गए हैं.

39 policemen transferred in Noida and Greater Noida
पुलिसकर्मियों के किए गए स्थानांतरण
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत जोन प्रथम और जोन तृतीय स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दोनों जोन में करीब 39 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं. यह स्थानांतरण जनहित को ध्यान में रखते हुए और जिन उपनिरीक्षको के 3 वर्ष जोन में पूरे हुए हैं, उनके स्थानांतरण किए गए हैं. साथ ही आगामी पंचायती चुनाव और त्योहारों को भी मद्देनजर रखा गया है. इस स्थानांतरण में जहां कुछ लोगों को पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है, तो वहीं कुछ लोगों को थानों से अटैच किया गया है.

39 policemen transferred in Noida and Greater Noida
नोएडा में पुलिसकर्मियों के किए गए स्थानांतरण
नोएडा जोन में 13 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरणजोन प्रथम नोएडा में डीसीपी नोएडा राजेश यस के जरिए उप निरीक्षक हरवीर सिंह को थाना सेक्टर 58 से चौकी प्रभारी बनाया गया है. वहीं मनीष कुमार को थाना सेक्टर 20 से चौकी प्रभारी बोटैनिकल गार्डन, उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी अरावली थाना सेक्टर 24 से चौकी प्रभारी डीएलएफ थाना सेक्टर 20, सत्येंद्र कुमार सिंह को चौकी प्रभारी डीएलएफ से चौकी प्रभारी जीआईपी थाना सेक्टर 39, निरीक्षक जे एस तोमर को चौकी प्रभारी जीआईपी से कार्यालय पुलिस उपायुक्त सम्बद्ध.
39 policemen transferred in Noida and Greater Noida
ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण

ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार

प्रमोद कुमार थाना सेक्टर 24 से चौकी प्रभारी अरावली, थाना सेक्टर 24 राजेश कुमार नोएडा ज़ोन से थाना सेक्टर 39, जवाहर लाल शर्मा नोएडा जोन से थाना सेक्टर 49, राम कुमार तोमर नोएडा जोन से थाना सेक्टर 20, बृजलाल यादव नोएडा जोन से थाना सेक्टर 24, सुनील कुमार नोएडा जोन से थाना एक्सप्रेसवे , राजीव कुमार नोएडा जोन से थाना सेक्टर 58 और शैली राणा नोएडा जोन से थाना सेक्टर 39 किया गया है.



ग्रेटर नोएडा के जोन थर्ड में 26 पुलिसकर्मियों के किए गए स्थानांतरण

ग्रेटर नोएडा के ज़ोन थर्ड में 26 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण डीसीपी राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। स्थानांतरण किए गए पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक अरुण मलिक को थाना बीटा-2 से चौकी इंचार्ज अजयबपुर थाना दादरी, उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चौकी प्रभारी एलडब्ल्यूएचओ थाना बीटा-2 से थाना नॉलेज पार्क , उप निरीक्षक चंद्रशेखर को चौकी प्रभारी यथार्थ थाना बीटा-2 से चौकी प्रभारी जगनपुर थाना दनकौर, संदीप कुमार चौकी प्रभारी बीटा-2 को चौकी प्रभारी कस्बा थाना दादरी , तरुण वर्मा थाना नॉलेज पार्क से चौकी प्रभारी यथार्थ , अनुज कुमार थाना दादरी से चौकी प्रभारी बीटा-2, विकास कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना दादरी से चौकी प्रभारी कस्बा थाना दनकौर.

ये भी पढ़ें:-नोएडा : व्यापारी से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

दीपक चाहर चौकी प्रभारी जगनपुर से चौकी प्रभारी सैथली, दिनेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना दनकौर से चौकी प्रभारी मंडी श्याम नगर, कृष्ण वीर सिंह चौकी प्रभारी थोरा से चौकी प्रभारी एलडब्ल्यूएचओ, देवेंद्र सिंह थाना जेवर से चौकी प्रभारी थोरा, राकेश बाबू चौकी इंचार्ज अजयबपुर से थाना बीटा-2, नसीम अहमद थाना बीटा-2 से थाना दनकौर, कृष्ण कुमार थाना दादरी से थाना दनकौर, कुबेर सिंह थाना दादरी से थाना बीटा-2, अशोक कुमार थाना जारचा से थाना जेवर, कपिल देव थाना दनकौर से थाना जेवर.

ये भी पढ़ें:-नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

वीरेंद्र सिंह थाना कासना से थाना जारचा, रविंद्र सिंह यादव थाना जेवर से थाना रबूपुरा, सोनू बाबू थाना जेवर से थाना बीटा-2 ,बृजेश पाल सिंह थाना रबूपुरा से थाना कासना, शिशुपाल सिंह जोन ग्रेटर नोएडा से थाना कासना, रवि कुमार चौकी इंचार्ज नीमका थाना जेवर से थाना जेवर, पुष्पेंद्र सिंह जोन ग्रेटर नोएडा से चौकी इंचार्ज नीमका, जितेंद्र कुमार शर्मा जोन ग्रेटर नोएडा से थाना दादरी और उप निरीक्षक जयवीर सिंह ज़ोन ग्रेटर नोएडा से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना जेवर हुआ हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत जोन प्रथम और जोन तृतीय स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दोनों जोन में करीब 39 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं. यह स्थानांतरण जनहित को ध्यान में रखते हुए और जिन उपनिरीक्षको के 3 वर्ष जोन में पूरे हुए हैं, उनके स्थानांतरण किए गए हैं. साथ ही आगामी पंचायती चुनाव और त्योहारों को भी मद्देनजर रखा गया है. इस स्थानांतरण में जहां कुछ लोगों को पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है, तो वहीं कुछ लोगों को थानों से अटैच किया गया है.

39 policemen transferred in Noida and Greater Noida
नोएडा में पुलिसकर्मियों के किए गए स्थानांतरण
नोएडा जोन में 13 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरणजोन प्रथम नोएडा में डीसीपी नोएडा राजेश यस के जरिए उप निरीक्षक हरवीर सिंह को थाना सेक्टर 58 से चौकी प्रभारी बनाया गया है. वहीं मनीष कुमार को थाना सेक्टर 20 से चौकी प्रभारी बोटैनिकल गार्डन, उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी अरावली थाना सेक्टर 24 से चौकी प्रभारी डीएलएफ थाना सेक्टर 20, सत्येंद्र कुमार सिंह को चौकी प्रभारी डीएलएफ से चौकी प्रभारी जीआईपी थाना सेक्टर 39, निरीक्षक जे एस तोमर को चौकी प्रभारी जीआईपी से कार्यालय पुलिस उपायुक्त सम्बद्ध.
39 policemen transferred in Noida and Greater Noida
ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण

ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार

प्रमोद कुमार थाना सेक्टर 24 से चौकी प्रभारी अरावली, थाना सेक्टर 24 राजेश कुमार नोएडा ज़ोन से थाना सेक्टर 39, जवाहर लाल शर्मा नोएडा जोन से थाना सेक्टर 49, राम कुमार तोमर नोएडा जोन से थाना सेक्टर 20, बृजलाल यादव नोएडा जोन से थाना सेक्टर 24, सुनील कुमार नोएडा जोन से थाना एक्सप्रेसवे , राजीव कुमार नोएडा जोन से थाना सेक्टर 58 और शैली राणा नोएडा जोन से थाना सेक्टर 39 किया गया है.



ग्रेटर नोएडा के जोन थर्ड में 26 पुलिसकर्मियों के किए गए स्थानांतरण

ग्रेटर नोएडा के ज़ोन थर्ड में 26 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण डीसीपी राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। स्थानांतरण किए गए पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक अरुण मलिक को थाना बीटा-2 से चौकी इंचार्ज अजयबपुर थाना दादरी, उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चौकी प्रभारी एलडब्ल्यूएचओ थाना बीटा-2 से थाना नॉलेज पार्क , उप निरीक्षक चंद्रशेखर को चौकी प्रभारी यथार्थ थाना बीटा-2 से चौकी प्रभारी जगनपुर थाना दनकौर, संदीप कुमार चौकी प्रभारी बीटा-2 को चौकी प्रभारी कस्बा थाना दादरी , तरुण वर्मा थाना नॉलेज पार्क से चौकी प्रभारी यथार्थ , अनुज कुमार थाना दादरी से चौकी प्रभारी बीटा-2, विकास कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना दादरी से चौकी प्रभारी कस्बा थाना दनकौर.

ये भी पढ़ें:-नोएडा : व्यापारी से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

दीपक चाहर चौकी प्रभारी जगनपुर से चौकी प्रभारी सैथली, दिनेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना दनकौर से चौकी प्रभारी मंडी श्याम नगर, कृष्ण वीर सिंह चौकी प्रभारी थोरा से चौकी प्रभारी एलडब्ल्यूएचओ, देवेंद्र सिंह थाना जेवर से चौकी प्रभारी थोरा, राकेश बाबू चौकी इंचार्ज अजयबपुर से थाना बीटा-2, नसीम अहमद थाना बीटा-2 से थाना दनकौर, कृष्ण कुमार थाना दादरी से थाना दनकौर, कुबेर सिंह थाना दादरी से थाना बीटा-2, अशोक कुमार थाना जारचा से थाना जेवर, कपिल देव थाना दनकौर से थाना जेवर.

ये भी पढ़ें:-नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

वीरेंद्र सिंह थाना कासना से थाना जारचा, रविंद्र सिंह यादव थाना जेवर से थाना रबूपुरा, सोनू बाबू थाना जेवर से थाना बीटा-2 ,बृजेश पाल सिंह थाना रबूपुरा से थाना कासना, शिशुपाल सिंह जोन ग्रेटर नोएडा से थाना कासना, रवि कुमार चौकी इंचार्ज नीमका थाना जेवर से थाना जेवर, पुष्पेंद्र सिंह जोन ग्रेटर नोएडा से चौकी इंचार्ज नीमका, जितेंद्र कुमार शर्मा जोन ग्रेटर नोएडा से थाना दादरी और उप निरीक्षक जयवीर सिंह ज़ोन ग्रेटर नोएडा से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना जेवर हुआ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.