ETV Bharat / city

नोएडाः पिछले 24 घंटे में 355 लोग कोरोना से संक्रमित, पांच लोगों ने गंवाई जान

author img

By

Published : May 19, 2021, 9:22 PM IST

नोएडा में पिछले 24 घंटे में 355 लोग कोरोना संक्रमित हुए. वहीं, पांच लोगों को कोरोना की वजह से जान गवानी पड़ी. 600 से अधिक लोग कोरोना से ठीक होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए.

Corona
कोरोना

नई दिल्ली/नोएडाः जिले में पिछले 24 घंटे में 355 लोग कोरोना से पॉजिटिव आये हैं. वहीं, 600 से अधिक लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी।

ये भी पढ़ेंः गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिरावट, देखें अंतिम निवास से ग्राउंड रिपोर्ट

355 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव

जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को कोरोना से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. इसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में 355 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 633 रही. वहीं, अब तक कुल 55,084 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं, अब तक मरने वालों की संख्या 402 हो गई है. 5,161 संक्रमित ऐसे हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, प्राधिकरण, पुलिस विभाग आदि कोविड-19 से संबंधित अभियान में लगे हुए हैं. अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. राहत की बात यह है कि प्रतिदिन पॉजिटिव आने वालों की संख्या से अधिक लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर जा रहे हैं.

नई दिल्ली/नोएडाः जिले में पिछले 24 घंटे में 355 लोग कोरोना से पॉजिटिव आये हैं. वहीं, 600 से अधिक लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी।

ये भी पढ़ेंः गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिरावट, देखें अंतिम निवास से ग्राउंड रिपोर्ट

355 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव

जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को कोरोना से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई. इसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में 355 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 633 रही. वहीं, अब तक कुल 55,084 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं, अब तक मरने वालों की संख्या 402 हो गई है. 5,161 संक्रमित ऐसे हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, प्राधिकरण, पुलिस विभाग आदि कोविड-19 से संबंधित अभियान में लगे हुए हैं. अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. राहत की बात यह है कि प्रतिदिन पॉजिटिव आने वालों की संख्या से अधिक लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.