नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आज 31 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 286 हो गई है. आज की आई रिपोर्ट के मुताबिक 1679 लोगों का रिजल्ट आया, जिनमें से 31 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं.
'निजी चैनल के 28 लोग संक्रमित'
नोएडा के सेक्टर 16 फिल्म सिटी के एक निजी चैनल में 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 15 लोग गौतमबुद्ध नगर में रहते हैं और बाकी 13 अन्य लोग दिल्ली, गाजियाबाद और फरीदाबाद के निवासी हैं. फिलहाल बिल्डिंग के फ्लोर को सील करके सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है.
'निजी कंपनियों में फूटा कोरोना बम'
विवो इंडस्ट्रियल एरिया ग्रेटर नोएडा के 18 कर्मचारियों का एक प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया गया था. जिनमें से 2 लोग कंपनी के पॉजिटिव मिले हैं. नोएडा सेक्टर 5 में केरल का व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. सेक्टर 78 की रहने वाली एक महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली और सेक्टर 47 अपोलो हॉस्पिटल में एक मरीज संक्रमित मिला है.