नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेस थर्ड पुलिस ने थाना क्षेत्र के एफएनजी रोड के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान तीन संदिग्ध युवकों को देखकर पुलिस ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चाकू बरामद हुआ, साथ ही कुछ आपत्तिजनक औजार भी बरामद हुए. पूछताछ में सामने आया कि तीनों युवक शातिर किस्म चोर है और यह किसी चोरी या लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
शातिर अपराधी हैं आरोपी
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दिखित ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं, इनके खिलाफ धारा 398/401 थाना फेस -3 और धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस -3 नोएडा गौतमबुद्धनगर के तहत कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.