नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालो पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. शासन के आदेशों को बेपरवाह होकर नियम तोड़ने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एफआईआर दर्ज की. जनपद में 298 लोगों के खिलाफ दूसरे दिन एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही 1556 वाहनों के चालान किए गए हैं और 209 वाहनों को ज़ब्त किया गया है.
हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को लोग कम निकले, लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए लोगों पर कार्रवाई की. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. केवल आवश्यक सेवा प्रदाता और मीडिया कर्मियों को बाहर निकलने की छूट दी गई है.
इसके बाद भी लोग लगातार घरों के बाहर निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. मंगलवार को पुलिस ने रोड के साथ-साथ नोएडा के सभी सेक्टर, सोसायटी और गांव में अभियान चलाया और जो भी व्यक्ति सड़क पर बिना काम के मिला उस पर पुलिस ने सखत कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया.
सख्ती के दिखा असर
लॉकडाउन के दूसरे दिन दिल्ली-नोएडा के बीच आवागमन करने वाले लोगों की भीड़ में काफ़ी कमी देखने को मिली. तकरीबन 70% लोगों में कमी देखी गई. वही जो लोग दिल्ली से नोएडा आ रहे थे उन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया.