नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब यात्रियों को लेकर जा रही एक डबल डेकर बस का टायर फट गया. जिससे बस पलट गई.
घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. बस में 150 लोग सवार थे, जिनमें 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. काफी लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि यह बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो तेज रफ्तार के कारण बस का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित हो कर बस पलट गई.