नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कुल संक्रिमतों की संख्या 345 पहुंच गई है. जिसमें 230 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. अभी कुल 110 एक्टिव कोरोना मरीज है. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में लगातार बढ़ रही मरीज़ों की संख्या के चलते कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 81 कर दी गई है.
जिले में आज 21 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें एक प्राइवेट कंपनी के 11 लोग संक्रमित मिले हैं. जिसमें से 6 मरीज गौतमबुद्ध नगर और 5 मरीज उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों से हैं. वहीं सेक्टर 16 A फिल्म सिटी में एक प्राइवेट चैनल का कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है.
सभी को जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है. वहीं जिले के अलग-अलग इलाकों से 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने आज 9 मरीजों को सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया है. ऐसे में कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 230 हो गई है.