नोएडा: अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित डी ब्लॉक के पास से चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को देखा. इन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ. दोनों ही आरोपी बाहर से गांजा लेकर नोएडा की झुग्गी एरिया में बेचने का काम करते हैं.
धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
नोएडा के थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से अवैध गांजा बरामद हुआ है.थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा 2 गांजा तस्कर अभियुक्त मंगल निवासी ग्राम पूठी, थाना मसूरी, गाजियाबाद और इरफान निवासी अर्स कॉलोनी निकट आमना मस्जिद, मयूर विहार थाना मसूरी, गाजियाबाद को डी पार्क के पास सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से 2 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर गांजा तस्कर हैं
अवैध गांजे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के संबंध में सेक्टर-58 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. इनके द्वारा पुड़िया बनाकर गांजा बेचने का कारोबार किया जाता है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.