नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बिजली विभाग ने दो 'नटवरलाल' के खिलाफ FIR दर्ज की है. बिजली विभाग के 2 मीटर रीडर के खिलाफ मीटर रीडिंग स्टॅाक कर रीडिंग का बिल बनाने के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
9 लाख 80 हज़ार का ठोका जुर्माना
नोएडा सेक्टर15 C- 39 के अशोक कुमार मीटर रीडर के साथ मिलीभगत कर बिजली विभाग को लाखों रुपये की चपत लगाते थे. उपभोक्ता पर 13 लाख 25 हज़ार रुपये और बिलिंग एजेंसी पर 9 लाख 80 हज़ार का जुर्माना ठोका गया है.
बिजली विभाग खंड 3 के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ओझा ने बताया कि हॉस्टल के रूप में संचालित हो रहे मकान को उपभोक्ता और मीटर रीडर घर बता कर बिजली विभाग को चपत लगा रहे थे.
![2 frauds of noida electric department caught for meter stocking](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3865072_699_3865072_1563364548178.png)
मीटर रीडर कंपनी के खिलाफ पत्र
बिजली विभाग के मीटर रीडर दीपांशु और उमेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी सेवाओं को समाप्त कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि इंवेंटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के खिलाफ शासन को पत्र लिखा गया है कि उनका करार खत्म किया जाए.
बता दें कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण का करार इंवेंटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी से है. सॉफ्टवेयर कंपनी बिजली विभाग को मीटर रीडर उपलब्ध कराती है.