ETV Bharat / city

2 'नटवरलालों' पर FIR दर्ज, बिजली विभाग को ऐसे लगाते थे लाखों की चपत - frau

नोएडा के बिजली विभाग के दो 'नटवरलाल' के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उपभोक्ता पर 13 लाख 25 हज़ार रुपये और बिलिंग एजेंसी पर 9 लाख 80 हज़ार का जुर्माना ठोका गया है.

धरे गए बिजली विभाग के 'नटवरलाल' etv bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बिजली विभाग ने दो 'नटवरलाल' के खिलाफ FIR दर्ज की है. बिजली विभाग के 2 मीटर रीडर के खिलाफ मीटर रीडिंग स्टॅाक कर रीडिंग का बिल बनाने के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.

धरे गए बिजली विभाग के 'नटवरलाल'

9 लाख 80 हज़ार का ठोका जुर्माना
नोएडा सेक्टर15 C- 39 के अशोक कुमार मीटर रीडर के साथ मिलीभगत कर बिजली विभाग को लाखों रुपये की चपत लगाते थे. उपभोक्ता पर 13 लाख 25 हज़ार रुपये और बिलिंग एजेंसी पर 9 लाख 80 हज़ार का जुर्माना ठोका गया है.

बिजली विभाग खंड 3 के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ओझा ने बताया कि हॉस्टल के रूप में संचालित हो रहे मकान को उपभोक्ता और मीटर रीडर घर बता कर बिजली विभाग को चपत लगा रहे थे.

2 frauds of noida electric department caught for meter stocking
धरे गए बिजली विभाग के 'नटवरलाल'

मीटर रीडर कंपनी के खिलाफ पत्र
बिजली विभाग के मीटर रीडर दीपांशु और उमेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी सेवाओं को समाप्त कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि इंवेंटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के खिलाफ शासन को पत्र लिखा गया है कि उनका करार खत्म किया जाए.

बता दें कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण का करार इंवेंटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी से है. सॉफ्टवेयर कंपनी बिजली विभाग को मीटर रीडर उपलब्ध कराती है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बिजली विभाग ने दो 'नटवरलाल' के खिलाफ FIR दर्ज की है. बिजली विभाग के 2 मीटर रीडर के खिलाफ मीटर रीडिंग स्टॅाक कर रीडिंग का बिल बनाने के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.

धरे गए बिजली विभाग के 'नटवरलाल'

9 लाख 80 हज़ार का ठोका जुर्माना
नोएडा सेक्टर15 C- 39 के अशोक कुमार मीटर रीडर के साथ मिलीभगत कर बिजली विभाग को लाखों रुपये की चपत लगाते थे. उपभोक्ता पर 13 लाख 25 हज़ार रुपये और बिलिंग एजेंसी पर 9 लाख 80 हज़ार का जुर्माना ठोका गया है.

बिजली विभाग खंड 3 के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ओझा ने बताया कि हॉस्टल के रूप में संचालित हो रहे मकान को उपभोक्ता और मीटर रीडर घर बता कर बिजली विभाग को चपत लगा रहे थे.

2 frauds of noida electric department caught for meter stocking
धरे गए बिजली विभाग के 'नटवरलाल'

मीटर रीडर कंपनी के खिलाफ पत्र
बिजली विभाग के मीटर रीडर दीपांशु और उमेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी सेवाओं को समाप्त कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि इंवेंटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के खिलाफ शासन को पत्र लिखा गया है कि उनका करार खत्म किया जाए.

बता दें कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण का करार इंवेंटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी से है. सॉफ्टवेयर कंपनी बिजली विभाग को मीटर रीडर उपलब्ध कराती है.

Intro:नोएडा के विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई। बिजली विभाग के दो 'नटवरलाल' के खिलाफ एफआईआर दर्ज। बिजली विभाग के 2 मीटर रीडर के खिलाफ मीटर रीडिंग स्टोकर कर, रीडिंग का बिल बनाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। नोएडा सेक्टर15 C- 39 के अशोक कुमार मीटर रीडर के साथ मिलीभगत कर बिजली विभाग को लगाते थे लाखों रुपये की चपत। उपभोक्ता पर 13 लाख 25 हज़ार रुपये और बिलिंग एजेंसी पर 9 लाख 80 हज़ार का जुर्माना ठोका।


Body:बिजली विभाग खंड 3 के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ओझा ने बताया कि हॉस्टल के रूप में संचालित हो रहा मकान को उपभोक्ता और मीटर रीडर घर बता बिजली विभाग को लगा रहे थे चपत। बिजली विभाग के मीटर रीडर दीपांशु और उमेश कुमार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उनकी सेवाओं को समाप्त कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इंवेंटिव सॉफ्टवेयर सलूशन के खिलाफ शासन को लिखा गया है कि उनका करार खत्म किया जाए।



Conclusion:बता दें कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण का करार इंवेंटिव सॉफ्टरे सलूशन कंपनी से है। सॉफ्टवेयर कंपनी बिजली विभाग को मीटर रीडर उपलब्ध कराती है।
Last Updated : Jul 17, 2019, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.