नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे जेवर थाना स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़का हादसे में बिहार के दरभंगा निवासी अमित और सुरेश ठाकुर की मौत हो गई. वहीं मनोज कुमार शर्मा, सचिन कुमार, विजय कुमार, संजू शर्मा, प्रेम कुमार और चंदन घायल हो गए. सभी कार में सवार होकर दरभंगा से फरीदाबाद जा रहे थे.
घायलों को जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर आए दिन सड़का हादसे होते रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः-यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं मरने वालों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः-यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में सेना के 2 जवानों की मौत
ट्रक से टकराने के बाद हादसा
साथ ही जेवर थाना पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. रोड से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटा दिया गया है और यातायात को सुचारू कर दिया गया है. बताया गया कि ये लोग दरभंगा से एक कार में सवार होकर फरीदाबाद जा रहे थे, इस दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर इनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई थी.