नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा स्थित खेड़ा चौगानपुर में रहने वाले एक परिवार ने बड़ी सादगी से अपनी दो बेटियों का विवाह एक ही मंडप में किया. शादी में 5 बाराती ही शामिल हुए. विवाह के रस्मों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और मास्क का भी उपयोग किया गया. परिवार के बुजुर्गों ने अपने बच्चों को आशीर्वाद देकर मंगल कामना की.
![2 daughters married on same pavilion in lockdown in Greater noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/greaternoidamarriageanshumanyadav_27042020220010_2704f_1588005010_74.jpg)