नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी की है. अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 184 हो गई है. इसमें कैटेगरी-1 में 163 और कैटेगरी-2 में 21 क्षेत्र शामिल किए गए हैं. जहां एक केस है, वहां 250 मीटर या पूरे मोहल्ले को सील किया जाएगा. एक से अधिक केस होने पर क्लस्टर की स्थिति में 500 मीटर के रेडियस में कंटेनमेंट जोन होगा. इसके अतिरिक्त 250 मीटर का बफर जोन भी रखा गया है.
- गांव फलौदा बांगर रबूपुरा
- जेवर ग्रेटर नोएडा
- बी ब्लॉक बीएलएल सुपर सेक्टर 110 नोएडा
- किल्ला कॉलोनी जेवर ग्रेटर नोएडा
- गांव भूड़ा सेक्टर 81 छौलास दादरी सिंडिकेट बैंक के पास
- लाइन नंबर 308 गुर्जर कॉलोनी कासना ग्रेटर नोएडा
- हबीबपुर सुतियाना नोएडा
- इकोविलेज 1 सुपरटेक C2 नोएडा एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा
- ए-साया गौर सिटी 1 सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा
- टावर A गौर सिटी 1st एवेन्यू सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा
- ब्लॉक-h गौर सिटी 2 एवेन्यूज 16 गौर सिटी ग्रेटर नोएडा
- गुर्जर कॉलोनी कासना ग्रेटर नोएडा
- गांव नंगला फेस 2 सेक्टर 81 नोएडा नियर चौधरी हॉस्पिटल
- बांस बल्ली मार्केट सेक्टर 8 नोएडा
- C सुपर डीलक्स फ्लैट सेक्टर 15 A नोएडा
- CS7 सुपरटेक केप टाउन सेक्टर 74
कैटेगरी 2
- गांव नगला चरणदास फेस टू नोएडा
- वीरपाल कॉलोनी सरफाबाद सेक्टर 73 नोएडा
- गांव गिझौड सेक्टर 53 सीएनजी पैट्रोल पंप
- गांव भिसाड़ा प्राइमरी स्कूल ग्रेटर नोएडा
- टावर D साईं उपवन सोसायटी ग्रेटर नोएडा
- C ब्लॉक सेक्टर beta1 ग्रेटर नोएडा
- गली नंबर 2 सेक्टर 66