नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना के मामले सिर्फ 6 दिनों में ही 10,000 पार पहुंच गए हैं. इसी बीच सोमवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में 16 मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. जिसमें से 9 लोग सेक्टर-5 और 8 की झुग्गियों में रहने वाले हैं.
कोरोना पॉजिटिव की इतनी बड़ी संख्या आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. और देर रात भारी संख्या में पुलिस विभाग और कोरोना की टीम सेक्टर-8 की झुग्गी पहुंची. आप को बता दें कि सेक्टर-5 के इलाके को पहले से हॉटस्पोर्ट घोषित कर सील किया जा चुका है.
228 लोग पाए गए नेगेटिव
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए भेजे गए टेस्ट का परिणाम बताया, जो काफी चौंकाने वाले हैं. संदिग्ध लोगों के 244 टेस्ट के जो रिजल्ट आए हैं, उसके अनुसार 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. जबकि 228 लोग नेगेटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 हो गई हैं.
प्रशासन की रिपोर्ट
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 9 लोग सेक्टर-5 और 8 की झुग्गियों से हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह सभी सीज फायर कंपनी के कर्मचारी के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए है.
तीन पॉजिटिव केस ग्रेटर नोएडा से हैं. जिसमें से 2 केस कुलेसरा गांव में जमाती से संपर्क में संक्रमित हुए. जबकि एक केस डी ब्लॉक ईटा वन से है, 3 केस का संबंध फोर्टिस अस्पताल के डायलिसिस यूनिट से है और एक केस हेल्थ प्रोफेशन का है. सभी लोग पहले से कोरनटाइन है और अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रह रहे हैं.