नई दिल्ली/नोएडा: स्वास्थ्य विभाग और गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की जांच कई तरीकों से की जा रही है. इसके बावजूद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे की कोरोना रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 24 घंटे के अंदर 141 लोग संक्रमित पाए गए, वहीं 138 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. वहीं 24 घंटे में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है.
24 घंटे में 141 संक्रमित और 138 लोग ठीक हुए
गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 महामारी लगातार प्रकोप बढ़ाते जा रही है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 से अधिक रह रही है. शनिवार को प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की संख्या 141 हुई है. जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 138 रही. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 84 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
वहीं अब तक गौतम बुद्ध नगर जिले में विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 22,178 है. साथ ही जिले में अब 1051 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना वायरस से अब तक जिले में पॉजिटिव होने वाले मरीजों की संख्या देखी जाए तो 23,229 पहुंच गई है.
बेहतर इलाज से लोग हो रहे हैं ठीक
कोविड 19 महामारी के संबंध में गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिस तरह से जिले में लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा रही है और पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है. वहीं ज्यादातर लोग बेहतर इलाज पाकर कई अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बेहतर और अच्छा इलाज दिए जाने के चलते ठीक होने वाले मरीजों की भी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.