ETV Bharat / city

नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र से दीवार फांदकर 13 युवक फरार - नशा मुक्ति केंद्र से भागे 13 लोग

नोएडा सेक्टर-112 स्थित नशा मुक्ति केंद्र से बुधवार रात 13 युवक दीवार फांदकर फरार हो गए. गुरुवार सुबह जब संचालक को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

13 youths absconding by window
नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़ 13 युवक फरार
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 112 में नशा मुक्ति केंद्र है. यहां से करीब 13 लोग अचानक फरार हो गए, जिसकी जानकारी वहां के संचालक को गुरुवार को हुई. संचालक ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी है. फरार होने वाले 13 लोगों में से एक युवक अपने घर पहुंच गया है. वहीं 12 लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 112 में मुक्ति सब्र फाउंडेशन का नशा मुक्ति केंद्र है, जहां नशा छुड़ाने का काम किया जाता है. बुधवार की रात में करीब 13 लोग दीवार फांद कर वहां से फरार हो गए. इन लोगों के फरार होने के संबंध में किसी को भनक तक नहीं लगी. इस मामले की जानकारी लोगों को गुरुवार को हुई. इसकी सूचना थाने को दी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा : हत्या के मामले में 3 साल से फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 13 लोगों में से एक हरियाणा के रेवाड़ी निवासी कार्तिक है, जो अपने घर सकुशल पहुंच गया है. अभी भी 12 लोग गायब है. उसकी तलाश की जा रही है. फरार होने वालों की उम्र करीब 20 से 30 साल के आसपास है. थाना पुलिस और नशा मुक्ति केंद्र की तरफ से फरार होने वाले लोगों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही में तलाश भी की जारी है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में 32 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 112 में नशा मुक्ति केंद्र है. यहां से करीब 13 लोग अचानक फरार हो गए, जिसकी जानकारी वहां के संचालक को गुरुवार को हुई. संचालक ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी है. फरार होने वाले 13 लोगों में से एक युवक अपने घर पहुंच गया है. वहीं 12 लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 112 में मुक्ति सब्र फाउंडेशन का नशा मुक्ति केंद्र है, जहां नशा छुड़ाने का काम किया जाता है. बुधवार की रात में करीब 13 लोग दीवार फांद कर वहां से फरार हो गए. इन लोगों के फरार होने के संबंध में किसी को भनक तक नहीं लगी. इस मामले की जानकारी लोगों को गुरुवार को हुई. इसकी सूचना थाने को दी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा : हत्या के मामले में 3 साल से फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 13 लोगों में से एक हरियाणा के रेवाड़ी निवासी कार्तिक है, जो अपने घर सकुशल पहुंच गया है. अभी भी 12 लोग गायब है. उसकी तलाश की जा रही है. फरार होने वालों की उम्र करीब 20 से 30 साल के आसपास है. थाना पुलिस और नशा मुक्ति केंद्र की तरफ से फरार होने वाले लोगों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही में तलाश भी की जारी है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में 32 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.