नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 132 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 16,618 हो गई है. जिसमें 15,463 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 1089 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 66 हो गई है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा ताकि जल्द कोरोना के बढ़ रहे कोरोनो के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.
गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटों में 132 नए कोरोना संक्रमित, 145 लोग हुए डिस्चार्ज - गौतम बुद्ध नगर में कोरोना से मौत
यूपी के गौतबुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे में 132 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 16,618 के पार हो गई है. वहीं 15,463 से ज्यादा को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
![गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटों में 132 नए कोरोना संक्रमित, 145 लोग हुए डिस्चार्ज corona positive in noida gautam budh nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9290312-thumbnail-3x2-kk.jpg?imwidth=3840)
नोएडा गौतम बुद्ध नगर में नए कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 132 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 16,618 हो गई है. जिसमें 15,463 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 1089 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 66 हो गई है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा ताकि जल्द कोरोना के बढ़ रहे कोरोनो के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.
132 नए लोग हुए कोरोना संक्रमित.
132 नए लोग हुए कोरोना संक्रमित.