नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में देखा जाए तो कोरोना वायरस के लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. 24 घंटे में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 120 हुई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 206 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. वहीं 1637 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब-तक कोरोना वायरस से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12322 पहुंच गई है.
कोरोना वायरस के लगातार मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए प्रशासन का कहना है कि हर स्तर पर कोरोना से जंग लड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट कराए जा रहे हैं. जो पॉजिटिव आ रहे हैं, उन्हें जिले के विभिन्न अस्पतालों में बेहतर से बेहतर इलाज दिए जा रहे हैं, जिससे वह जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जा सकें. आने वाले समय में मरीजों की बढ़ती संख्या को कंट्रोल में कर लिया जाएगा.