ETV Bharat / city

नोएडा: स्वच्छता और कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

नोएडा में कोरोना से बचाव के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 10 दिनों के लिए स्वच्छता एवं कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम का मेरठ इकाई ने शुभारंभ किया.

10 days swachhta and corona awareness program started in noida
स्वच्छता एवं कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ द्वारा गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोरोना से बचाव के उपायों एवं टीकाकरण के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 दिवसीय स्वच्छता एवं कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम का मेरठ इकाई द्वारा शुभारंभ आज किया गया. गौतमबुद्ध नगर सांसद, नागरिक उड्डयन, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री, भारत सरकार, गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने सचल प्रदर्शनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

स्वच्छता एवं कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

अफवाहों से दूर रहने की जरूरत

इस दौरान डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि कोरोना का टीका लगवाए हुए उनको 48 घंटे हो चुके हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. हम सभी को अफवाहों से दूर रहकर सही वैज्ञानिक जानकारी के अनुरूप टीकाकरण प्राप्त करना चाहिए.

ज्यादा युवाओं से जुड़ने की अपील

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय ग्रेटर नोएडा के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग की अध्यक्ष प्रो. वंदना पांडेय ने कहा कि वैक्सीन आने के बाद भी मास्क के प्रयोग, बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की आवश्यकता है. इस संदर्भ में प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया 'दवाई भी और कड़ाई भी' का मंत्र बहुत महत्वपूर्ण है. कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जन जागरूकता के इस कार्यक्रम में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए और जन-जन तक सही सूचना पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-नोएडा में भाकियू (लोकशक्ति) की महापंचायत, काली पट्टी बांध दर्ज कराया विरोध

लोगों को जानकारी देना उद्देश्य

10 दिवसीय स्वच्छता एवं करुणा जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाने के उपरांत गौतमबुद्ध नगर जिले के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सचल प्रदर्शनी, माईकिंग, पोस्टर, पैंफलेट एवं स्टिकर के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य गौतमबुद्ध नगर के सभी लोगों तक मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड हाइजीन के साथ-साथ टीकाकरण के बारे में सरकारी दिशानिर्देश और आधिकारिक जानकारी पहुंचाना है, जिससे लोग काफी जागरूक होंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ द्वारा गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोरोना से बचाव के उपायों एवं टीकाकरण के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 दिवसीय स्वच्छता एवं कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम का मेरठ इकाई द्वारा शुभारंभ आज किया गया. गौतमबुद्ध नगर सांसद, नागरिक उड्डयन, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री, भारत सरकार, गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने सचल प्रदर्शनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

स्वच्छता एवं कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

अफवाहों से दूर रहने की जरूरत

इस दौरान डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि कोरोना का टीका लगवाए हुए उनको 48 घंटे हो चुके हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. हम सभी को अफवाहों से दूर रहकर सही वैज्ञानिक जानकारी के अनुरूप टीकाकरण प्राप्त करना चाहिए.

ज्यादा युवाओं से जुड़ने की अपील

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय ग्रेटर नोएडा के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग की अध्यक्ष प्रो. वंदना पांडेय ने कहा कि वैक्सीन आने के बाद भी मास्क के प्रयोग, बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की आवश्यकता है. इस संदर्भ में प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया 'दवाई भी और कड़ाई भी' का मंत्र बहुत महत्वपूर्ण है. कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जन जागरूकता के इस कार्यक्रम में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए और जन-जन तक सही सूचना पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-नोएडा में भाकियू (लोकशक्ति) की महापंचायत, काली पट्टी बांध दर्ज कराया विरोध

लोगों को जानकारी देना उद्देश्य

10 दिवसीय स्वच्छता एवं करुणा जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाने के उपरांत गौतमबुद्ध नगर जिले के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सचल प्रदर्शनी, माईकिंग, पोस्टर, पैंफलेट एवं स्टिकर के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य गौतमबुद्ध नगर के सभी लोगों तक मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड हाइजीन के साथ-साथ टीकाकरण के बारे में सरकारी दिशानिर्देश और आधिकारिक जानकारी पहुंचाना है, जिससे लोग काफी जागरूक होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.