नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बारिश होती रहेगी. प्रदेश में बारिश होने के चलते यहां किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है.
-
#WATCH Haryana: Rainfall lashes Gurugram. India Meteorological Department (IMD) has predicted rainfall in the region for the next one week. pic.twitter.com/QcOoVSddxE
— ANI (@ANI) July 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Haryana: Rainfall lashes Gurugram. India Meteorological Department (IMD) has predicted rainfall in the region for the next one week. pic.twitter.com/QcOoVSddxE
— ANI (@ANI) July 22, 2020#WATCH Haryana: Rainfall lashes Gurugram. India Meteorological Department (IMD) has predicted rainfall in the region for the next one week. pic.twitter.com/QcOoVSddxE
— ANI (@ANI) July 22, 2020
वहीं हर बार की तरह इस बार भी बारिश गुरुग्राम के लोगों के लिए आफत बनकर सामने आई है. गुरुग्राम में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. जिसके चलते गुरुग्राम की ज्यादातर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि हर बार गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से नालों की सफाई और पानी की निकासी को लेकर दावे किए जाते हैं. लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही नगर निगम के दावों की पोल खुल जाती है. हर बार की तरह इस बार भी गुरुग्राम की सड़कों पर बारिश के चलते पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.