नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में बुधवार देर रात से ही बारिश हो रही है, जो अभी भी कहीं-कहीं जारी है. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि ये बारिश अब गुरुग्राम के लोगों के लिए सिर दर्द बनती जा रही है.
मूसलाधार बारिश से शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव हो गया है. जिसने जिला प्रशासन के तमाम दावों की एक बार फिर पोल खोल कर रख दी है. वहीं सरकारी विभागों के दफ्तर में भी जलभराव देखने को मिल रहा है. गुरुग्राम के शहरी विकास प्राधिकरण के ऑफिस में भी जलभराव हो गया है. यहां तक की जो लोग अपना काम कराने के लिए ऑफिस में पहुंचे रहे हैं उन्हें रिक्शा लेकर ऑफिस तक आना पड़ रहा है.
हर साल साइबर सिटी गुरुग्राम के जिला वासियों को जलभराव जैसी समस्या से दो-चार होना पड़ता है. इस बार तो गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के दफ्तर में भयंकर जलभराव हो गया है. दफ्तर के बाहर 3 से 4 फिट तक पानी भर गया है. हालांकि अधिकारियों की ओर से लगातार पानी को निकालने की कोशिश की जा रही है.