ETV Bharat / city

नूह में सड़क हादसा, 1 बच्चे समेत 2 की मौत - दल्लाबास गांव

नूंह में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत (nuh road accident death) हो गई. पहले हादसे में बाइक सवार को एक डंपर ने कुचल दिया तो वहीं दूसरे हादसे में सड़क पर खेल रहे एक बच्चे को बाइक ने टक्कर मार दी.

नूह में सड़क हादसा
नूह में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:04 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: नूंह जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई है. पहला हादसा पुनहाना थाना क्षेत्र अंतर्गत दल्लाबास गांव के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, फारुक पुत्र जान मोहम्मद उम्र 38 साल दो बच्चों को इस्लामिक मदरसे में पढ़ने के लिए छोड़ने जा रहा था. उसी दौरान दल्लाबास गांव के समीप जब बाइक पहुंची तो सामने से आ रहे एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी.

इस हादसे में बाइक सवार बच्चों को मामूली चोट आई है. जबकि, फारुक की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया और आरोपी चालक की तलाश शुरू की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

वहीं, दूसरी घटना में महू गांव में 6 वर्षीय साहिल पुत्र रिजवान को सड़क पर खेलते समय एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में लगी चोटों के कारण साहिल की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास पलटी कार, बाल-बाल बचे चालक

नई दिल्ली/नूंह: नूंह जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई है. पहला हादसा पुनहाना थाना क्षेत्र अंतर्गत दल्लाबास गांव के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, फारुक पुत्र जान मोहम्मद उम्र 38 साल दो बच्चों को इस्लामिक मदरसे में पढ़ने के लिए छोड़ने जा रहा था. उसी दौरान दल्लाबास गांव के समीप जब बाइक पहुंची तो सामने से आ रहे एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी.

इस हादसे में बाइक सवार बच्चों को मामूली चोट आई है. जबकि, फारुक की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया और आरोपी चालक की तलाश शुरू की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

वहीं, दूसरी घटना में महू गांव में 6 वर्षीय साहिल पुत्र रिजवान को सड़क पर खेलते समय एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में लगी चोटों के कारण साहिल की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास पलटी कार, बाल-बाल बचे चालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.