नई दिल्ली/पलवल : जिला पुलिस ने गन प्वाइंट पर कार में अपहरण कर लूटपाट करने व मारपीट करने वाले दो आरोपियों को मुंडकटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन आरोपी फिलहाल फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग देशी कट्टे को बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: एक दिन में तिहाड़ जेल के आठ कैदी निकले कोविड पॉजिटिव, संख्या पहुंची 19
पलवल के मुंडकटी थाना प्रभारी एसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गन प्वाइंट पर लूटपाट करने वाले दो आरोपी पलवल के बस स्टैंड पर मौजूद है. जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपियों को काबू कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम ललित व सुंदर निवासी गांव औरंगाबाद बताया. आरोपी 17 जनवरी को अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर बलदेव नाम के एक व्यक्ति को गन प्वाइंट पर कार में अपहरण कर रींडका गांव के खेतों में ले गए. जहां पर आरोपियों ने बलदेव के साथ मारपीट की और 3300 रुपये लूट लिए. जिस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में फिर से बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, 300 के करीब पहुचां AQI
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग हथियार को बरामद कर लिया गया है और बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया. जिनको अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.