ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा चाक चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर - स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुग्राम पुलिस ने इंटेलिजेंस, सीआईडी, क्राइम और सिविल पुलिस की टीमें गठित की हैं.

पुलिस रख रही है नजर, ईटीवी भारत
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 2:28 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: स्वतंत्रता दिवस के तहत शहर में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. शहर के मुख्य चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन भी जारी है.

15 अगस्त पर सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम

इस अभियान के लिए गुरुग्राम पुलिस ने इंटेलिजेंस. सीआईडी, क्राइम और सिविल पुलिस की टीमें गठित की हैं. पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह के निर्देशन पर स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

पुलिस की टीम को शहर के कई क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की सहायता से भी नजर रखने को कहा गया है. इसके साथ ही पुलिस ने जनता से भी सहयोग की अपील की है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: स्वतंत्रता दिवस के तहत शहर में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. शहर के मुख्य चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन भी जारी है.

15 अगस्त पर सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम

इस अभियान के लिए गुरुग्राम पुलिस ने इंटेलिजेंस. सीआईडी, क्राइम और सिविल पुलिस की टीमें गठित की हैं. पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह के निर्देशन पर स्पेशल टीम का गठन किया गया है.

पुलिस की टीम को शहर के कई क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की सहायता से भी नजर रखने को कहा गया है. इसके साथ ही पुलिस ने जनता से भी सहयोग की अपील की है.

Intro:आतंकियों के मनसूबों को नाकाम करने और 15 अगस्त की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए गुरूग्राम पुलिस ने शहर में सुरक्षा को बढ़ाने का निर्णय लिया है.....वही गुरूग्राम पुलिस ने इसी को ध्यान में रखते हुए सभी मुख्य फाइव स्टार होटल , पीजी , गेस्ट हाउस और दूसरी ऐसी जगहो पर सर्च अभियान शुरू किया हैं जहां संदिग्ध रूके हो सके ....इस सर्च अभियान के िले गुरूग्राम पुलिस ने इंटेलिजेंस , CID , क्राइम और सिविल पुलिस की टीमें का गठन किया हैं शहर भर में सर्च अभियान चलायेगी ...


Body:गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टीम आज से शहर के सभी होटलों, रेस्ट हाउसों और अन्य आवासीय एवं पब्लिक मूवमेंट वाले सभी व्यावसायिक स्थलों की सघन जांच शुरू करेगी। इस सघन जांच अभियान के लिए पुलिस आयुक्त के के राव के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया है। आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा की दृष्टि से गुरुग्राम के पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के खुफिया विंग के साथ बैठक में यह निर्णय लिया। लोकल इंटेलिजेंस व सीआईडी विभाग की टीम को कड़ी नजर रखने का सख्त निर्देश जारी किए है जहां शहर से बाहर के लोगों की आवाजाही अधिक होती है। समझ जाता है कि स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय समारोह के आयोजन की दृष्टि से दिल्ली एनसीआर को संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है जिसमें हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले भी शामिल हैं।

बाइट - शमशेर सिंह , एसीपी गुरूग्राम पुलिस

लोकल इंटेलिजेंस और कुछ सीआईडी के पुलिस अधिकारी व कर्मी को शामिल करते हुए एक खास टीम का गठन किया है। इस टीम को शहर के सभी इलाके में चल रहे बड़े , मध्यम एवं छोटे होटलों की सघन जांच करने के आदेश जारी किए गए हैं ....15 अगस्त के आयोजन की दृष्टि से सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसको लेकर पुलिस कमिश्नर इस जांच अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। यह टीम शहर के सभी होटल्स, मॉल्स, पीजी रेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, साइबर कैफ़े सहित इस श्रेणी में आने वाले सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सघन जांच करेगी। यह जांच अभियान आगामी 15 अगस्त 2019 तक जारी रहेगा। इसके लिए गुरुग्राम पुलिस की इंटेलिजेंस विंग को सक्रिय भूमिका अदा करने का निर्देश दिया गया है। इसमें शहर के कई क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से भी नजर रखने को कहा गया है।अकसर ऐसा देख जाता है कि छोटे व अवैध रूप से चलने वाले गेस्ट हाउस व पीजी रेस्ट हाउस बिना आई डी की जांच के ही लोगों को ठहरा देते है। इसलिए पुलिस की ओर से गाइड लाइन तो बनाई गई है लेकिन होटल्स व रेस्ट हाउस एवं पीजी मालिक इसका पालन नहीं करते हैं। इस प्रकार के पीजी और रेस्ट हाऊसों की संख्या शहर के पॉश इलाके और सदर बाजार इलाके में बहुत ज्यादा है। इसलिए पुलिस की नजर इनपर होगी।इस शहर में एनसीआर में सबसे अधिक मॉल्स भी हैं जहां हजारों की संख्या में प्रतिदिन दूसरे शहरों के लोग खरीददारी और अन्य आवाश्यक्ताओं के लिए आते हैं।

बाइट - शमशेर सिंह , एसीपी, गुरूग्राम पुलिस

Conclusion:गुरुग्राम पुलिस के इंटेलिजेंस विंग का सक्रिय होना स्वाभाविक और आवश्यक माना जा रहा है। क्योंकि इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि कोई आवांछित तत्व गुरुग्राम में शरण ले सकता है जो दिल्ली और गुरुग्राम सहित आस पास के शहरों के लिए खतरा साबित होगा। इसलिए गुरुग्राम पुलिस को चुस्त व दुरुस्त करने को तत्पर पुलिस ने कई अहम कदम उठाए हैं
Last Updated : Aug 15, 2019, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.