नई दिल्ली/सोहना: बल्लभगढ़ मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है. जिसमें करीब 7 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है और 3 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्रेटा गाड़ी ने ऑटो को मारी टक्कर
मौके पर मौजूद राहगिरों ने तुरंत घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई और एक युवक की मौत गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है. हादसे के बाद से क्रेटा गाड़ी चालक मौके से फरार है लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हादसे में 3 लोगों की मौत, कई घायल
सोहना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद ने बताया कि क्रेटा गाड़ी के चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाकर ऑटो को टक्कर मार दी और चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि ऑटो सवार दर्जन भर लोग घायल हो गए. जिनको पुलिस ने उपचार के लिए सोहना के नागरिक हस्पताल में दाखिल कराया है. घायलों में से दो लोगों की सोहना के नागरिक हसपताल में ही मौत हो गई और एक युवक ने गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
फिलहाल पुलिस ने क्रेटा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश सुरु कर दी है. पुलिस कहा कहना है कि गाड़ी के मालिक का पता लग गया है और हादसे के समय कार कौन चला रहा था इसको लेकर जांच की जा रही है.