नई दिल्ली/गुरुग्राम: सेक्टर-82 में आसमानी बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि तीन लोग झुलस गए. झुलसे हुए तीनों व्यक्तियों का इलाज गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में जारी है. ये चारों कर्मचारी सेक्टर-82 में हॉर्टिकल्चर विभाग में काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में पेंट फैक्ट्री में लगी आग, एक मजदूर झुलसा
घर से लौटते वक्त चारों कर्मचारी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए. जिसके बाद बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जबकि तीन कर्मचारी झुलस गए. ये पूरी घटना सीसीवी में कैद हुई है.