ETV Bharat / city

नूंह: तबलीगी जमात के 300 सदस्यों को किया गया क्वारंटीन

author img

By

Published : Apr 1, 2020, 8:40 PM IST

निजामुद्दीन मरकज से नूंह आए करीब 300 जमातियों को नूंह प्रशासन की ओर से क्वांरटीन किया गया है. इन जमातियों में दक्षिणी अफ्रीका के पांच तबलीगी जमात भी शामिल हैं.

three hundred tablighi jamaat quarantine in nuh
नूंह में 300 तबलीगी जमात क्वांरटीन

नई दिल्ली/नूंह: हजरत निजामुद्दीन मरकज से नूंह जिले में आए दक्षिणी अफ्रीका के पांच तबलीगी जमातियों के साथ करीब 300 लोगों को प्रशासन की ओर से क्वारंटीन किया गया है. सभी जमातियों को तीन अलग-अलग जगहों पर क्वारंटीन किया गया है. वहीं सभी की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

नूंह में जमात के 300 सदस्यों को किया गया क्वारंटीन

जिला उपायुक्त पंकज ने बताया कि नूंह जिले में तबलीगी जमात के तकरीबन 300 से ज्यादा सदस्य हैं. जिनमें देश-विदेश से तकरीबन 6 तबलीगी जमात आई हुई है. जिनमें करीब 70 से ज्यादा सदस्य हैं. बाकी तबलीगी जमात देश के अलग-अलग राज्यों से जिले के अलग-अलग खंड में आई हुई है.

डीसी पंकज ने कहा कि सभी तबलीगी जमात के सदस्यों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही हैं. इनमें सबसे ज्यादा नजर दक्षिण अफ्रीका की उस तबलीगी जमात पर रखी जा रही है, जो हजरत निजामुद्दीन मरकज दिल्ली में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल थी. इस तबलीगी जमात के पांच सदस्य हैं, जिनपर स्वास्थ्य विभाग विशेष नजर बनाए हुए है.


बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का मरकज यानी केन्द्रीय मुख्यालय है. जहां मार्च के महीने में आयोजित धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और लॉकडाउन के दौरान जांच हुई तो कई कोरोना पीड़ित पाए गए. इनमें से 24 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे जमातियों की तलाश की जा रही है जो मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

नई दिल्ली/नूंह: हजरत निजामुद्दीन मरकज से नूंह जिले में आए दक्षिणी अफ्रीका के पांच तबलीगी जमातियों के साथ करीब 300 लोगों को प्रशासन की ओर से क्वारंटीन किया गया है. सभी जमातियों को तीन अलग-अलग जगहों पर क्वारंटीन किया गया है. वहीं सभी की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

नूंह में जमात के 300 सदस्यों को किया गया क्वारंटीन

जिला उपायुक्त पंकज ने बताया कि नूंह जिले में तबलीगी जमात के तकरीबन 300 से ज्यादा सदस्य हैं. जिनमें देश-विदेश से तकरीबन 6 तबलीगी जमात आई हुई है. जिनमें करीब 70 से ज्यादा सदस्य हैं. बाकी तबलीगी जमात देश के अलग-अलग राज्यों से जिले के अलग-अलग खंड में आई हुई है.

डीसी पंकज ने कहा कि सभी तबलीगी जमात के सदस्यों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही हैं. इनमें सबसे ज्यादा नजर दक्षिण अफ्रीका की उस तबलीगी जमात पर रखी जा रही है, जो हजरत निजामुद्दीन मरकज दिल्ली में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल थी. इस तबलीगी जमात के पांच सदस्य हैं, जिनपर स्वास्थ्य विभाग विशेष नजर बनाए हुए है.


बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का मरकज यानी केन्द्रीय मुख्यालय है. जहां मार्च के महीने में आयोजित धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और लॉकडाउन के दौरान जांच हुई तो कई कोरोना पीड़ित पाए गए. इनमें से 24 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे जमातियों की तलाश की जा रही है जो मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.