ETV Bharat / city

नूंह में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज में क्रेटा गाड़ी नहीं मिलने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - नूंह दहेज क्रेटा गाड़ी महिला हत्या

नूंह में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता के ससुराल वालों पर दहेज में क्रेटा गाड़ी और दो लाख कैश नहीं मिलने पर हत्या करने का आरोप लगा है.

suspicious death of a married woman
नूंह में विवाहिता की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:25 PM IST

नई दिल्ली/ नूंह: हरियाणा में दहेज हत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला नूंह जिले से सामने आया है. आरोप है कि मालब गांव की रहने वाली एक विवाहिता की दहेज नहीं मिलने पर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि मृतका के ससुराल वाले दहेज में क्रेटा गाड़ी और दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे और दहेज नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस ने मृतका के परिजनों के आधार पर चार लोग पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने नूंह पीएचसी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़िए: गाजियाबाद के व्यवसायी से विकासपुरी में लूट, बिहार में मिली कार

दरअसल, मृतका का नाम नाहिदा है. नाहिदा के पिता इकबाल ने पुलिस को शिकायत दी कि बेटी नाहिदा की शादी करीब डेढ़ साल पहले 26 दिसंबर 2019 को मालब गांव के इनाम पुत्र जान मोहम्मद के साथ की गई थी. शादी में अपनी हैसियत के चलते सामान दिया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए और शादी के दूसरे दिन ही बेटी को दहेज के लिए उकसाने लगे. तंग आकर बेटी मायके आ गई.

ये भी पढ़िए: दिल्ली: 24 घंटे में आए 1800 से ज्यादा कोरोना केस, ढाई महीने में सबसे ज्यादा मौत

पीड़ित पिता ने कहा कि दहेज की मांग को लेकर बेटी के ससुराल के लोग खुश नहीं हुए तो क्रेटा गाड़ी और दो लाख की डिमांड की. इस मामले को लेकर कई बार पंचायत हुई, जिसके बाद बेटी को ससुराल ले गए. एक हफ्ते बाद फिर बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. डिमांड पूरी नहीं करने पर रात भर नाहिदा को पीटा जाने लगा. 28 मार्च की दोपहर ससुर जान मोहम्मद का फोन आया कि नाहिदा की तबीयत खराब है. जब नाहिदा के परिजन मालब गांव पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.

नई दिल्ली/ नूंह: हरियाणा में दहेज हत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला नूंह जिले से सामने आया है. आरोप है कि मालब गांव की रहने वाली एक विवाहिता की दहेज नहीं मिलने पर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि मृतका के ससुराल वाले दहेज में क्रेटा गाड़ी और दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे और दहेज नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस ने मृतका के परिजनों के आधार पर चार लोग पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने नूंह पीएचसी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़िए: गाजियाबाद के व्यवसायी से विकासपुरी में लूट, बिहार में मिली कार

दरअसल, मृतका का नाम नाहिदा है. नाहिदा के पिता इकबाल ने पुलिस को शिकायत दी कि बेटी नाहिदा की शादी करीब डेढ़ साल पहले 26 दिसंबर 2019 को मालब गांव के इनाम पुत्र जान मोहम्मद के साथ की गई थी. शादी में अपनी हैसियत के चलते सामान दिया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए और शादी के दूसरे दिन ही बेटी को दहेज के लिए उकसाने लगे. तंग आकर बेटी मायके आ गई.

ये भी पढ़िए: दिल्ली: 24 घंटे में आए 1800 से ज्यादा कोरोना केस, ढाई महीने में सबसे ज्यादा मौत

पीड़ित पिता ने कहा कि दहेज की मांग को लेकर बेटी के ससुराल के लोग खुश नहीं हुए तो क्रेटा गाड़ी और दो लाख की डिमांड की. इस मामले को लेकर कई बार पंचायत हुई, जिसके बाद बेटी को ससुराल ले गए. एक हफ्ते बाद फिर बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. डिमांड पूरी नहीं करने पर रात भर नाहिदा को पीटा जाने लगा. 28 मार्च की दोपहर ससुर जान मोहम्मद का फोन आया कि नाहिदा की तबीयत खराब है. जब नाहिदा के परिजन मालब गांव पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.