ETV Bharat / city

सूरजपाल अम्मू ने अनुराग ठाकुर की तरह लगवाए नारे, 'मिनटों में खाली करा देंगे शाहीन बाग'

फिल्म पद्मावत के विरोध में दीपिका की गर्दन काटने वाले विवादित बयान के बाद सूरज पाल अम्मू ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सूरजपाल अम्मू ने कहा कि एक बार करणी सेना को बोल दें शाहीन बाग धरना खत्म करवा देंगे. विस्तार से पढ़ें खबर.

suraj pal ammu gives controversial statement on shaheen bagh protest
सूरजपाल अम्मू ने अनुराग ठाकुर की तरह लगवाए नारे
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:12 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: गुरुवार को करणी सेना ने अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर चर्चा में रहने वाले बीजेपी प्रवक्ता और करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने एक बार फिर विवादित बायन दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस बेबस है तो करणी सेना को कहे एक मिनट में शाहिन बाग से धरना खत्म करा देगी. वहीं उन्होंने हिंदुओं को गाली देने वालों का जबड़ा तोड़ देने की बात कही.

सूरजपाल अम्मू ने अनुराग ठाकुर की तरह लगवाए नारे

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल आमूमन तौर पर विवादों से घिरे रहते हैं. इस बार भी वो अपनी बयानबाजी के चलते एक बार उन्होंने फिर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि 25 करोड़ मुसलमान भारत के हिंदुओं को कमजोर नहीं समझे. कोई भी हिंदूओं को कमजोर समझकर गाली देगा तो उसका करणी सेना के कार्यकर्ता जबड़ा तोड़ देंगे. वहीं उन्होंने कहा कि नात्थू गोडसे के वो सिद्धान्तों पर नहीं चलते, लेकिन फिर भी आज का दिन मर्दों का दिन है.

'1 मिनट में करणी सेना धरना खत्म करवा देगी'
सूरजपाल अम्मू इतने में ही नहीं रूके उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी बेबस कहा और कहा कि पिछले इतने समय से जो शाहीन बाग में धरना चल रहा है उससे लाखों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. करणी सेना एक मिनट में धरना खत्म करवा देगी. इसी तरह से धरना करना है तो हिंदू संगठन भी इसके लिए तैयार है और पूरी दिल्ली को बंद कर देते हैं, लेकिन लोकतंत्र में ठीक नहीं है.

उनका कहना है कि धरना करने का सभी को हक है, लेकिन इस तरह से जो राजनीति षडयंत्र से कांग्रेस और दूसरी पार्टी शाहीन बाग में धरना करा रही है वो गलत है. पुलिस कहे तो एक मिनट में शाहीन बाग से सभी धरना करने वाले को करणी सेना हटा देगी.

'राहुल गांधी के पूर्वजों ने किया देश विभाजन'
इसके अलावा सूरजपाल अम्मू इतने में ही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं वो चाहते है कि देश का विभाजन हो, राहुल गांधी क्या देश के हित की बात करेंगे उनके पूर्वजों ने तो देश का विभाजन किया है. वहीं वो किसी राजनीति पार्टी के साथ नहीं है, लेकिन राजनेताओं को सोचना चाहिए कि देश में शांति और अमन कैसे कायम हो.

आज मनाया गया स्थापना दिवस
बता दें कि गुरुग्राम में गुरुवार को एमजी रोड स्थित बैंकेट हाल में करणी सेना ने अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर देश भर से करणी सेना के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर कई राज्यों में करणी सेना का गठन भी किया गया.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: गुरुवार को करणी सेना ने अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर चर्चा में रहने वाले बीजेपी प्रवक्ता और करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने एक बार फिर विवादित बायन दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस बेबस है तो करणी सेना को कहे एक मिनट में शाहिन बाग से धरना खत्म करा देगी. वहीं उन्होंने हिंदुओं को गाली देने वालों का जबड़ा तोड़ देने की बात कही.

सूरजपाल अम्मू ने अनुराग ठाकुर की तरह लगवाए नारे

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल आमूमन तौर पर विवादों से घिरे रहते हैं. इस बार भी वो अपनी बयानबाजी के चलते एक बार उन्होंने फिर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि 25 करोड़ मुसलमान भारत के हिंदुओं को कमजोर नहीं समझे. कोई भी हिंदूओं को कमजोर समझकर गाली देगा तो उसका करणी सेना के कार्यकर्ता जबड़ा तोड़ देंगे. वहीं उन्होंने कहा कि नात्थू गोडसे के वो सिद्धान्तों पर नहीं चलते, लेकिन फिर भी आज का दिन मर्दों का दिन है.

'1 मिनट में करणी सेना धरना खत्म करवा देगी'
सूरजपाल अम्मू इतने में ही नहीं रूके उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी बेबस कहा और कहा कि पिछले इतने समय से जो शाहीन बाग में धरना चल रहा है उससे लाखों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. करणी सेना एक मिनट में धरना खत्म करवा देगी. इसी तरह से धरना करना है तो हिंदू संगठन भी इसके लिए तैयार है और पूरी दिल्ली को बंद कर देते हैं, लेकिन लोकतंत्र में ठीक नहीं है.

उनका कहना है कि धरना करने का सभी को हक है, लेकिन इस तरह से जो राजनीति षडयंत्र से कांग्रेस और दूसरी पार्टी शाहीन बाग में धरना करा रही है वो गलत है. पुलिस कहे तो एक मिनट में शाहीन बाग से सभी धरना करने वाले को करणी सेना हटा देगी.

'राहुल गांधी के पूर्वजों ने किया देश विभाजन'
इसके अलावा सूरजपाल अम्मू इतने में ही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं वो चाहते है कि देश का विभाजन हो, राहुल गांधी क्या देश के हित की बात करेंगे उनके पूर्वजों ने तो देश का विभाजन किया है. वहीं वो किसी राजनीति पार्टी के साथ नहीं है, लेकिन राजनेताओं को सोचना चाहिए कि देश में शांति और अमन कैसे कायम हो.

आज मनाया गया स्थापना दिवस
बता दें कि गुरुग्राम में गुरुवार को एमजी रोड स्थित बैंकेट हाल में करणी सेना ने अपना स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर देश भर से करणी सेना के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर कई राज्यों में करणी सेना का गठन भी किया गया.

Intro:गुरूग्राम में करणी सेना ने अपना स्थापना दिवस मनाया...वही इस मौके पर चर्चा में रहने वाले बीजेपी प्रवक्ता और करणी सेना के राष्ट्री अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने एक बार फिर विवादित बायन दिया है...उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस बेबस है तो करणी सेना को कहे एक मिनट में शाहिन बाग से धरना खत्म करा देगी....वही उन्होंने ये भी कहा कि कोई हिंदूओं को गाली देगा तो उसका जबड़ा तौड़ देंगे....Body:गुरूग्राम के एमजी रोड़ स्थित बैंकेट हाल में करणी सेना ने अपना स्थापना दिवस मनाया...इस मौके पर देश भर से करणी सेना के कार्यकर्ता शामिल हुए...वही इस अवसर पर कई राज्यों में करणी सेना का गठन भी किया गया.....करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल आमूमन तौर पर विवादों से घिरे रहते है....और इस बार भी वो अपनी बयान बाजी के चलते एक बार उन्होंने फिर विवादित बयान दे दिया....उन्होंने कहा कि 25 करोड़ मुस्लमान भारत के हिंदूओं को कमजोर नहीं समझे....यदि कोई भी हिंदूओं को कमजोर समझकर गाली देगा तो उसका करणी सेना के कार्यकर्ता जबड़ा तौड़ देंगे...वही उन्होंने कहा कि नत्थूगौडसे के वो सिद्धान्तों पर नहीं चलते लेकिन फिर भी आजका दिन मर्दों का दिन है......

बाइट=सूरजपाल अम्मू, करणी सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष

सूरजपाल अम्मू इतने में ही नहीं रूके उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी बेबस कहा और कहा कि पिछले इतने समय से जो शाहिन बाग में धरना चल रहा है...उससे लाखों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है...यदि इसी तरह से धरना करना है तो हिंदू संगठन भी इसके लिए तैयार है औऱ पूरी दिल्ली को बंद कर देते है...लेकिन लोकतंत्र में ठीक नहीं है धरना करने का सभी को हक लेकिन इस तरह से जो राजनीति सड़यंत्र से कांग्रेस और दूसरी पार्टी शाहिन बाग में धरना करा रही है वो गलत है...यदि पुलिस कहे तो एक मीनट में शाहिनबाग से सभी धरना करने वाले को करणी सेना हटा देगी.......

बाइट=सूरजपाल अम्मू, करणी सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष
Conclusion:इसके अलावा सूरजपाल अम्मू इतने में ही नहीं रूके उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को तौड़ने की बात कर रहे है...वो चाहते है कि देश का विभाजन हो...उन्होंने कहा कि राहूल गांधी क्या देश के हित की बात करेंगे उनके पूर्वजों ने तो देश का विभाजन किया है....वही वो किसी राजनीति पार्टी के साथ नहीं है लेकिन राजनेताओं को सोचना चाहिए कि देश मेंशांति और अमन कैसे कायम हो.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.