नई दिल्ली/नूंह: तंबाकू और गुटखे के सेवन को लेकर नूंह में जागरूकता अभियान चलाया गया. नूंह स्वास्थ्य विभाग ने स्पेशल तंबाकू विरोधी सप्ताह अभियान चलाया, जो 9-15 नवंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत लोगों को ये बताया जा रहा है कि इनके सेवन से उनके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है.
बता दें कि हरियाणा में सबसे ज्यादा तंबाकू और गुटखे का सेवन नूंह जिले में किया जाता है. 18-45 आयु वर्ग के युवा गुटखे के साथ-साथ बीड़ी, सिगरेट का सेवन धड़ल्ले से कर रहे हैं. तंबाकू के सेवन से मस्तिष्क से लेकर कई प्रकार का कैंसर हो जाता है, जो जानलेवा है. इस अभियान के तहत ये बताया गया कि तंबाकू का सेवन ना किया जाए तो उनके शरीर के लिए काफी अच्छा रहेगा.
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग नूंह ने स्पेशल तंबाकू विरोधी सप्ताह अभियान चलाया है ये अभियान 15 नवंबर तक चलेगा. दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील कुमार ने अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वो है ना तो तंबाकू का सेवन करेंगे और अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू का सेवन करता हुआ पाया जाता है ,तो उसको जानलेवा बीमारियों के बारे में अवगत कराएंगे.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ. सुशील ने कहा कि धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर लोगों को जागरूक करता रहता है. गुटखे के सेवन से ओरल कैंसर अधिक देखने को मिल रहा है. युवा बड़ी संख्या में मेवात जिले में गुटखे का सेवन करते हैं.
कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग तेजी से बढ़ रहे कैंसर को कम करने और तंबाकू सेवन से बचने के लिए लोगों को अपने तरीके से जागरूक कर रहा है. विभाग की कोशिश है कि तंबाकू के सेवन के साथ-साथ गुटखे के सेवन से भी युवाओं को बचाया जाए, ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे सके. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर बैनर इत्यादि भी लगाए हैं.