ETV Bharat / city

आतंकियों से लोहा लेते हुए हरियाणा का लाल शहीद, पैतृक गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर - शहीग राज सिंह खटाना कश्मीर

रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सोहना के दमदमा गांव के निवासी सिपाही राज सिंह खटाना शहीद हो गए. उनके पैतृक गांव दमदमा में आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

soldier raj singh khatana from haryana martyred in an encounter with terrorist in kashmir
आतंकियों से लोहा लेते हुए हरियाणा का लाल शहीद
author img

By

Published : May 18, 2020, 9:01 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: आतंकियों से लोहा लेते हुए हरियाणा का एक और लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले में रविवार को मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी भी मारा गया है. वहीं सोहना के दमदमा गांव के निवासी 29 वर्षीय सिपाही राज सिंह खटाना शहीद हो गए.

आतंकियों से लोहा लेते हुए हरियाणा का लाल शहीद

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके के पोस्ता-पोत्रा गांव में एक अभियान चलाया. छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसी बीच सिपाही राज सिंह खटाना गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी जान चली गई. इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया.

शहीद राज सिंह खटाना शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता थे, जिनमें एक लड़की व दो लड़के हैं. करीब 9 साल पहले वह सेना में खेल कोटे से भर्ती हुए थे. शहीद राज सिंह के पिता भी फौज में थे. दोपहर 1:00 बजे तक शहीद का शव गांव दमदमा में पहुंचेगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: आतंकियों से लोहा लेते हुए हरियाणा का एक और लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले में रविवार को मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी भी मारा गया है. वहीं सोहना के दमदमा गांव के निवासी 29 वर्षीय सिपाही राज सिंह खटाना शहीद हो गए.

आतंकियों से लोहा लेते हुए हरियाणा का लाल शहीद

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके के पोस्ता-पोत्रा गांव में एक अभियान चलाया. छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसी बीच सिपाही राज सिंह खटाना गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी जान चली गई. इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया.

शहीद राज सिंह खटाना शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता थे, जिनमें एक लड़की व दो लड़के हैं. करीब 9 साल पहले वह सेना में खेल कोटे से भर्ती हुए थे. शहीद राज सिंह के पिता भी फौज में थे. दोपहर 1:00 बजे तक शहीद का शव गांव दमदमा में पहुंचेगा. जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.