नई दिल्ली/गुरुग्रामः लाखों रूपये की चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोहना में चोरों ने दिवाली की रात माता के मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी करने वाले दो चोर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. ग्रामीणों ने चोरी की शिकायत भोंडसी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की मंगलवार शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
घामडोज के प्राचीन देवी मंदिर से जेवरात चुराने वाले शातिर चोरों को भोंड़सी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी गढ़ी मुरली गांव के जंगलों में छुपे हुए थे. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सभी जेवरात और वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
आरोपियों की पहचान
मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को सोहना अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया गया है. तीनों आरोपी गांव अलीपुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक युवा एप बेस्ड कैब का चालक है. जिसकी कैब से ही चोरी का सामान बरामद किया गया है. चोरी करने वाले दो आरोपी गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे, जिससे कि पुलिस को इन तक पहुंचने में काफी मदद मिली.
ये है मामला
दिवाली की रात भोंडसी थाना क्षेत्र के घामडोज गांव के प्राचीन माता मंदिर में छत्र सहित कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया था. हालांकि भोंडसी पुलिस ने तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी दो आरोपी फरार हैं.